Rajasthan

KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, जानें क्या है प्रक्रिया, कितनी है फीस

KVS Admission 2024 : हर एक मां-बाप का सपना अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना होता है. जब देश के अच्छे और सस्ते स्कूलों का जिक्र होता है तो उसमें केंद्रीय विद्यालय टॉप पर होता है. कुछ लोग तो जानकारी रखते हैं और केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करा लेते हैं. लेकिन काफी सारे लोग केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते. आइए जानते हैं केवीएस में बच्चे का दाखिला कराने की पूरी प्रक्रिया और फीस के बारे में…

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय में पहली से 12वीं कक्षा तक के एडमिशन की प्रक्रिया आमतौर पर फरवरी में शुरू होती है और अप्रैल तक चलती है. एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हुई थी. इसमें पहली कक्षा में एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है. जिसमें कैटेगरीवाइज वरीयता मिलती है. जैसे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन दिया जाता है. इसके अलावा कक्षा दो से 12वीं तक एडमिशन ऑफलाइन मोड में होता है.

जो मां-बाप अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उन्हें केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म फ्री है.

कक्षा 2 से ऊपर ऐसे होता है एडमिशन

कक्षा दो और इससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए दो प्रक्रिया है. दो से आठवीं तक प्राथमिकता श्रेणी और ऑफ़लाइन लॉटरी प्रणाली के आधार पर होता है. जबकि नौवीं और 11वीं में एडमिशन के लिए टेस्ट होता है. हालांकि साल 2023 में दिल्ली में नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए टेस्ट को हटा दिया गया था. इसकी जगह पर प्राथमिकता वाला नियम लागू कर दिया गया था.

उम्र सीमा

KVS Admission 2024

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन में प्राथमिकता का नियम

  • सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को मौका दिया जाएगा.
  • केंद्र सरकार के कर्मारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन लेने का मौका दिया जाता है. इसमें उन विदेशी अधिकारियों के बच्चे भी शामिल हैं जो भारत सरकार के इनविटेशन पर डेप्यूटेशन या ट्रांसफर होकर भारत में काम कर रहे हैं.
  • दूसरे नंबर पर प्राथमिकता आटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में काम कर रहे बच्चों को को मिलती है.
  • इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है.
  • जिस राज्य में केंद्रीय विद्यालय होगा, वहां की पीएसयू और आटोनॉमस बाडी के कर्मचारियों के बच्चों को मौका मिलता है.
  • अन्य कैटेगरी के और विदेशियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

1. जन्म प्रमाण पत्र
2. निवास प्रमाण पत्र
3. बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
4. एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
5. इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
6. सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
7. एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
8. चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

केंद्रीय विद्यालय कितनी फीस लगती है ?

क्रमकक्षा/मदफीस
1.एडमिशन फीस25 रुपये
2.री एडमिशन फीस 100 रुपये
3.ट्यूशन फीस प्रति माह
3(a)कक्षा नौ और 10 (बॉयज) 200 रुपये
3(b)कक्षा 11, 12 (कॉमर्स और आर्ट्स) (बॉयज) 300 रुपये
3(c)कक्षा 11, 12 (साइंस) (बॉयज) 400 रुपये
4.कंप्यूटर फंड100 रुपये
4(a)कक्षा 3 और इससे ऊपर 100 रुपये
4(b)कक्षा 11, 12 में कंप्यूटर साइंस फीस150 रुपये
5.कक्षा एक से 12वीं तक विद्यालय विकास निधि प्रति माह500 रुपये

इन बच्चों की नहीं लगती ट्यूशन फीस, विद्यालय विकास निधि व कंप्यूटर फीस

kvs notification

ये भी पढ़ें 

Study Abroad: कनाडा में पढ़ाई के लिए क्या करना होगा, क्या 10वीं पास भी जा सकते हैं विदेश
IAF Salary: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर से एयर चीफ मार्शल तक को मिलती है कितनी सैलरी ? अलाउंस और सुविधाएं भी जानें

Tags: Admission Guidelines, Education news, School Admission

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj