Tina Dabi और Pradeep Gawande की लव स्टोरी, जानिए शादी तक कैसे पहुंची बात

जयपुर. IAS टीन डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. प्रदीप गवांडे के साथ अपनी दूसरी शादी की अनाउसमेंट के साथ ही टीन सोशल मीडिया पर छा गईं. ट्विटर पर #TinaDabi ट्रेंड करने लगा. टीन ने अपने मंगेतर प्रदीप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके साथ ही कपल ने अपनी सगाई की खबर भी दी. इस बाद उनके पोस्ट पर ट्वीट, रीट्वीट, शेयर और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. राजस्थान कैडर की 2015 बैच की IAS टीना डाबी की पहली शादी उनक बैचमेट अतहर से हुई थी. पिछले साल आपसी सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. अब टीना प्रदीप से शादी करने जा रही हैं. उनके पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने #LoveJihad जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर नेगेटिव कमेंट भी किए हैं.
शादी के ऐलान के बाद टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की गॉसिप हो रही हैं. कपल की लव स्टोर, लाइफ और शादी के अलावा टीना की पहली शादी, तलाक और नए रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. टीना ने एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में इन सारे सवालों पर खुलकर बात की. उन्होंने महिलाओं को लाइफ में Second Chance के बारे में भी काफी समझाया है.
टीना डाबी ने बताया कैसे तय किया तलाक से लेकर जीवन के नए पड़ाव तक का सफर
एक मीडिया हाउस से चर्चा करते हुए टीना डाबी ने कहा कि किसी भी महिला के लिए तलाक एक दर्दनाक अनुभव होता है. उस इमोशनल सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए मैंने खुद में अपने काम में व्यस्त रखा. परिवार ने मेरा काफी साथ दिया. टीना बताती हैं कि 2021 में कोविड सेकेंड वेव के दौरान वह और प्रदीप एक साथ हेल्थ डिपार्टमेंट में थे. इस दौरान हमारी मुलाकात हुई. फिर हम अच्छे दोस्त बन गए. शादी का फैसला लेने से पहले हमने एक दूसरे को समझा, परिवार को जाना.
टीना और प्रदीप की मैरिज को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर थी. इस पर डाबी ने साथ बताया कि यह मेरी दूसरी और प्रदीप की पहली शादी है. इतना ही नहीं कपल की एज डिफरेंस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. इस पर टीना का कहना है कि शादी जैसा जरूरी फैसला उम्र देखकर नहीं लिया जाता बल्कि एक दूसरे को समझने के बाद और कंपैटिबिलिटी, नेचर देखर लिया जाता है.
…. तो ऐसे किया था प्रदीप ने टीना को प्रपोज
टीना कहती हैं प्रदीप एक अच्छी इंसान है. हम पहले अच्छे दोस्त बने. फिर एक दिन प्रदीप ने मुझे प्रपोज किया. मेरे फैसले से परिवार भी खुश है. उन्होंने बताया कि प्रदीप लातूर जिले से हैं. अब उनका परिवार पुणे में रहता है. उन्होंने पहले औरंगाबाद से MBBS किया फिर दिल्ली में काम किया. इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी और IAS बने.
ये भी पढ़ें: अनोखा VVIP पेड़: पत्ता टूटे तो टेंशन में आते हैं अफसर, हर 15 दिन में मेडिकल चेकअप, सालाना लाखों का खर्च
जीवन में दूसरा मौका जरूर मिलता है….
टीना ने कहा कि जीवन में दूसरा मौका जरूर मिलता है, उसे खोए नहीं, खुद पर विश्वास रखें. किसी भी बुरे रिश्ते में घुट-घुट कर रहने की गलती कभी न करें. उन्होंने कहा कि उम्मीद करती हूं मेरी शादी उन लड़कियों को अपना फैसला लेनी की तालक देगी जो खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IAS Tina Dabi, Jaipur news, Rajasthan news