राजस्थान की बड़ी खबरें: श्रीगंगानगर सर्दी और बीकानेर ड्रग्स केस

Last Updated:January 09, 2026, 08:21 IST
Rajasthan News Live: राजस्थान की आज की ताजें खबरें पढ़ें. श्रीगंगानगर में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी है. बीकानेर बॉर्डर पर 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जबकि कोटा में नहर से युवक का शव निकाला गया है. जयपुर में मुख्यमंत्री बजट पूर्व चिकित्सा विभाग की बैठक ले रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान की बड़ी खबरें:
Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर जिले में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने जिले के लिए ‘कोल्ड डे’ और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में ही दर्ज किया जा रहा है. दिन और रात के पारे में भारी गिरावट आने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. हाड़ कंपाने वाली इस ठंड ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है.
बीकानेर बॉर्डर पर पाक की नापाक साजिश और हेरोइन बरामदगीभारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. खाजूवाला थाना क्षेत्र के 40KJD के पास करीब 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए यह खेप भारतीय सीमा में गिराई गई थी. इंटेलिजेंस और BSF की टीम ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया है. वर्तमान में पुलिस और BSF की टीमें रेगिस्तानी इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
कोटा की मुख्य नहर में डूबने से युवक की मौतकोटा के पाटन रोड स्थित मुख्य नहर में एक युवक के डूबने की दुखद घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और देर रात कड़कड़ाती ठंड के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह कोई हादसा था या फिर आत्महत्या का मामला.
जयपुर में बजट पूर्व चिकित्सा विभाग की अहम बैठकभजनलाल सरकार आगामी बजट को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज जयपुर स्थित CMO में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े सुझावों पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 08:21 IST
homerajasthan
Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर में धूजणी छुड़ा रही ठंड, सीमा पार से ड्रोन…



