पिता को दिया वादा और ट्रैक्टर्स की अनोखी बारात, जोधपुर में यादगार बन गईं रविंद्र की शादी

Last Updated:May 19, 2025, 14:01 IST
जोधपुर के भावी गांव में निकली बारात की चर्चा हर तरफ हो रही है. दूल्हे रविंद्र ने पिता के सपने के लिए अनोखी बारात निकाली. बारात ऐसी निकली की पूरे गांव के लोग देखने पहुंच गए.X
जोधपुर में 51 ट्रैक्टर्स की अनोखी बारात ने रच दिया इतिहास
हाइलाइट्स
जोधपुर में 51 ट्रैक्टर्स की अनोखी बारात निकली.पिता की वर्षों पुरानी ख्वाहिश पूरी हुई.गांव और सोशल मीडिया पर बारात की धूम मची.
जोधपुर. राजस्थान की रंगीली धरती पर हर शादी का एक अलग ही रंग होता है, लेकिन जोधपुर जिले के भावी गांव में हाल ही में निकली एक बारात ने सबको चौंका दिया. यह कोई आम बारात नहीं थी, बल्कि एक अनोखी ‘ट्रैक्टर बारात’ थी, जिसमें कुल 51 ट्रैक्टर्स शामिल थे. यह बारात न केवल गांव के लोगों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बन गई.
पिता सोहन लाल बरफा का सपना, बेटे रविंद्र की बारातइस भव्य आयोजन के पीछे छिपी थी एक पिता की सालों पुरानी ख्वाहिश. बताया जा रहा है कि सालों पहले इसी पिता की बारात भी ट्रैक्टर पर निकली थी, और तभी उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब उनके बेटे की शादी होगी, तो वह उससे भी बड़ी और अनोखी ट्रैक्टर बारात निकालेंगे. जब बेटे की शादी का वक्त आया, तो उन्होंने अपने सपने को साकार कर दिखाया.गांव की गलियों में 51 ट्रैक्टर्स बारात का जुलूसबारात के दिन गांव भावी की गलियां किसी मेले जैसी नजर आईं. एक के बाद एक 51 सजे-धजे ट्रैक्टर्स जब गांव से गुज़रे, तो लोग खिड़कियों और छतों से यह नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े. ट्रैक्टर्स को फूलों, रंग-बिरंगे कपड़ों और लाइट्स से सजाया गया था, और उनमें सवार बाराती पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में झूमते-गाते चल रहे थे.
गांव से सोशल मीडिया तक छाई धूमयह अनोखी बारात देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडियो पर जमकर शेयर की जा रही हैं. लोग इस आयोजन की पिता-पुत्र की जोड़ी की मिसाल देते नहीं थक रहे, जहां एक ओर यह आयोजन ग्रामीण परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम था, वहीं दूसरी ओर यह एक पिता की अपने बेटे के प्रति सच्ची भावना को दर्शाता है.
राजस्थान का चौमू पैलेस जिसका संबंध 1857 क्रांति से, बॉलीवुड फिल्मों का बना अड्डा
स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्वगांववालों के अनुसार, यह पहली बार था जब किसी शादी में इतनी संख्या में ट्रैक्टर्स शामिल हुए.स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह शादी आने वाले कई वर्षों तक याद रखी जाएगी.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
पिता को दिया वादा और ट्रैक्टर्स की अनोखी बारात, यादगार बन गईं रविंद्र की शादी