JAIPUR TIBETAN MARKET MANSAROVAR INAUGURATE – अब सालभर यहां मिलेंगे सर्दी के गर्म कपड़े

शहर में अब सालभर सर्दी के गर्म कपड़े मिल सकेंगे। मानसरोवर योजना के झूलेलाल मार्केट में तिब्बति मार्केट (Tibetan market) 17 नवम्बर से शुरू होगा। इसका शुभारंभ (Inaugurate) नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) करेंगे। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने मार्केट में 266 दुकानें तिब्बति शरणार्थियों को आवंटित की है। अब यहां सालभर लोगों को सर्दी के गर्म कपड़े मिल सकेंगे।

अब सालभर यहां मिलेंगे सर्दी के गर्म कपड़े
— जयपुर में 17 नवम्बर से शुरू होगा तिब्बति मार्केट
— मानसरोवर के झूलेलाल मार्केट में विकसित किया है तिब्बति मार्केट
जयपुर। शहर में अब सालभर सर्दी के गर्म कपड़े मिल सकेंगे। मानसरोवर योजना के झूलेलाल मार्केट में तिब्बति मार्केट (Tibetan market) 17 नवम्बर से शुरू होगा। इसका शुभारंभ (Inaugurate) नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) करेंगे। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने मार्केट में 266 दुकानें तिब्बति शरणार्थियों को आवंटित की है। अब यहां सालभर लोगों को सर्दी के गर्म कपड़े मिल सकेंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर में लघु व्यवसाइयों के लिए 450 दुकानें बनाई गई। इन दुकानों में से 266 दुकानों को तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन को आवंटित किया गया। 13 वर्ष से बंद पड़े इस मार्केट को आवासन मंडल ने मुख्य सड़क से जोड़ा, इसके लिए तीन सम्पर्क ब्रिज बनाने के साथ, इसका रंग रोगन किया, इसके साथ ही यहाँ हेरिटेज लाईटिंग करवाई गयी है।
तिब्बति शरणार्थी एसोसिएशन की अध्यक्ष अध्यक्ष ल्हामो ने बताया कि बीते 40 सालों से तिब्बती शरणार्थी ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं, लेकिन व्यापार के लिए उन्हें कोई स्थान विशेष आवंटित नहीं होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन दुकानों के आवंटन से इस समस्या से मुक्ति मिली, वहीं जयपुर के लोगों को वर्ष भर उनी कपड़े भी मिल सकेंगे।