अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की बेटी वंशिका से की मुलाकात, पूछा- ‘कैसा रहा रिजल्ट’, सामने आया क्यूट वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन वह अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. हाल ही में अनुपम खेर से मिलने के लिए वंशिका फिल्म के सेट पर पहुंच गईं. इस दौरान का एक वीडियो अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह वंशिका से उनके एग्जाम रिजल्ट्स को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वंशिका, अनुपम खेर से बता रही हैं कि वह सभी सब्जेक्ट में पास हो गई हैं. वैसे वीडियो में अनुपम खेर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वंशिका उनके सवालों के जवाब दे रही हैं. वंशिका ने ये भी बताया कि उनके सबसे ज्यादा मार्क्स इंग्लिश और सबसे कम मैथ्स सब्जेक्ट में आए हैं.
छुट्टियों में भी पढ़ाई करेंगी वंशिकाइसके बाद अनुपम खेर पूछते हैं कि हॉलिडे का क्या प्लान है? इसके जवाब में वंशिका कहती हैं, ‘ट्यूशन क्लासेस शुरू हो गए हैं. मां ने कहा कि हॉलिडेज में रिवीजन करना ठीक रहेगा.’ इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि मां आपको बिजी रखना चाहती हैं. ये सुनने के बाद वंशिका हामी भरती हैं और स्माइल करती हैं.