आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगा दूध, सरकार ने बजट में की गई घोषणा

धौलपुर: सरकारी स्कूलों के बच्चों की तरह अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को भी दूध पीने की सुविधा मिलेगी. सरकार ने हाल ही में बजट में इस योजना की घोषणा की है, जिसके तहत जिले के छह ब्लॉकों में स्थित 1033 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध का वितरण शुरू होगा. इस योजना से जिले के 31,400 बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनमें अधिकांश मजदूर या गरीब वर्ग से संबंधित हैं.
वर्तमान में, सरकारी स्कूलों में 1 से 5वीं कक्षा के बच्चों को प्रतिदिन 15 ग्राम दूध का पाउडर और 6 से 8वीं कक्षा के बच्चों को 20 ग्राम दूध का पाउडर दिया जाता है. यह पाउडर घोलकर दूध बनाया जाता है. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को इसी तरह का दूध मिलेगा या डेयरी उत्पाद मिलेगा, इस पर अभी निर्णय होना बाकी है. हालांकि, विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
जल्द शुरु होगी योजनापिछली कांग्रेस सरकार ने भी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध देने की योजना शुरू की थी, लेकिन यह योजना फाइलों में ही दबकर रह गई थी. अब उम्मीद की जा रही है कि वर्तमान सरकार की यह योजना सफल होगी. महिला एवं बाल विकास धौलपुर के सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने बताया कि बजट में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को दूध देने की घोषणा की गई है और इस पर जल्द ही काम शुरू होगा.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 15:53 IST