Know About Blood Donation And Vaccination – blood donar day: वैक्सीन के 14 दिन बाद कर सकते रक्तदान

को रोना से संक्रमित हो चुके व टीका लगवाने वाले क्या रक्तदान कर सकते हैं। जानते हैं जवाब-

कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 28 दिन बार रक्तदान कर सकता है।
कोरोना से रिकवर हुए गंभीर रोगियों के फेफड़ों को ठीक होने में 4-5 माह तक का समय लगता है। ऐसे मरीज छह माह बाद ही ब्लड डोनेट करें।
जिन्हें वैक्सीन की पहली या फिर दोनों डोज लग चुकी है। वे टीका लगने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं।
ब्लड डोनेशन के 24 घंटे बाद ही वैक्सीन लगवानी चाहिए। उसी दिन वैक्सीन न लगवाएं।
वैक्सीन से कुछ लोगों में कमजोरी, सिरदर्द और चक्कर की समस्या होती है। रक्तदान के तुरंत बाद उसी दिन वैक्सीन लगवाने से बचें।
18-65 वर्ष का कोई भी पुरुष हर 3 माह व महिला 4 माह के अंतर से रक्तदान कर सकते हैं। इससे कई रोगों से भी बचाव होता है।
प्लेटलेट्स तीन के बाद बाद और कोई भी व्यक्ति हर तीन दिन के अंतराल पर प्लाज्मा और हर 15 दिन पर प्लाज्मा दान कर सकता है। इससे कमजोरी नहीं होती है।