भिवाड़ी का ‘विकास’ बना विनाश! फैक्ट्रियों का जहर पहुंचा गांवों तक, खेत सूखे और किसान सड़कों पर उतरने को तैयार

Last Updated:October 31, 2025, 17:01 IST
Alwar News Hindi : भिवाड़ी के औद्योगिक विकास की कीमत अब ग्रामीणों को अपनी सेहत और जमीन से चुकानी पड़ रही है. फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला पानी गांवों में घुस चुका है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. कांग्रेस नेता इमरान खान ने इसे जनस्वास्थ्य संकट बताते हुए प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है.
ख़बरें फटाफट
अलवर : भिवाड़ी औद्योगिक विकास के नाम पर बढ़ते प्रदूषण ने अब ग्रामीणों के जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है. भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी आसपास के गांवों में फैलकर लोगों की सेहत और फसलों दोनों के लिए खतरा बन गया है. कांग्रेस नेता इमरान खान ने इस गंभीर समस्या को उठाते हुए रीको और पॉल्यूशन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर हालात से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि गाडपुर गांव सहित आसपास के कई इलाकों में औद्योगिक इकाइयों का गंदा पानी रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच रहा है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है.
नालों और खेतों में यह दूषित पानी भरने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरान खान ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि रीको और राज्य सरकार के पास गंदे पानी की निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन नरक बन गया है. उन्होंने कहा कि इस जहरीले पानी के कारण ग्रामीण अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अकेले गाड़पुर गांव में चार कैंसर मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदूषित पानी से किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि बर्बाद हो चुकी है, जहां अब फसलें उगाना संभव नहीं है.
प्रदूषण से त्रस्त किसान, सड़कों पर उतरने की तैयारीइस दौरान उन्होंने इस समस्या को लेकर कलेक्टर खैरथल-तिजारा से भी चर्चा की और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को अब इसे सामान्य समस्या नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य संकट के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 17:01 IST
homerajasthan
भिवाड़ी का ‘विकास’ बना विनाश! फैक्ट्रियों का जहर गांवों तक पहुंचा



