सोनिया गांधी से माफी मांगें, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे पर संसद में हंगामा, भाजपा हमलावर

Last Updated:December 15, 2025, 13:11 IST
किरेन रिजिजू ने कांग्रेस से माफी की मांग की है.
Anti PM Modi Slogans: संसद के दोनों सदनों में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान सत्ता पक्ष ने कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की. रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक माफी की मांग की. दोनों नेताओं ने इसे लोकतंत्र में अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि ऐसे बयान राजनीतिक संस्कृति को दूषित करते हैं. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इन नारों की कड़ी निंदा की और कांग्रेस नेतृत्व से जवाबदेही की मांग की. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को वैश्विक स्तर पर और देश की जनता द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था के नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है. ऐसे में उनके खिलाफ ऐसे बयान बेहद खेदजनक हैं.
रिजिजू ने कहा- माफी जरूरी
रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस का महज इनकार काफी नहीं है, बल्कि माफी जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता को संसद के पटल पर देश की जनता से खुलकर माफी मांगनी चाहिए. रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आगे जोड़ा कि मुझे लगता है कि अगर कांग्रेस पार्टी में राष्ट्र, समाज और मानवता के प्रति कोई सम्मान बचा है, तो उन्हें संसद के पटल पर देश की जनता से खुलकर माफी मांगने में देरी नहीं करनी चाहिए. तभी हम समझेंगे कि गलती हुई है और कांग्रेस ने इसे स्वीकार किया है.
रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई लोकतंत्र का हिस्सा है और हर किसी को बहस व आलोचना का अधिकार है, लेकिन किसी को नुकसान पहुंचाने या मारने की बात राजनीतिक विमर्श की सीमाओं से बाहर है. उन्होंने ऐसी हिंसा को बढ़ावा देने वाली मानसिकता पर सवाल उठाया और कहा कि यह लोकतांत्रिक समाज में जगह नहीं रखती.
सोनिया गांधी माफी मांगें
इस मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए जेपी नड्डा ने भी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि रैली में मोदी के खिलाफ नारे लगाना पार्टी की सोच और राजनीतिक संस्कृति को दर्शाता है. नड्डा ने कहा कि किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा लोकतंत्र में अस्वीकार्य है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रैली में रविवार को पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए. यह कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दिखाता है.
प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना निंदनीय है. सोनिया गांधी को इसके लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. नड्डा ने कहा कि नारों की प्रकृति कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करती है और यह लोकतांत्रिक आचरण की सीमाओं को पार करती है. उन्होंने सोनिया गांधी से रैली में हुई घटना के लिए देश से माफी की मांग की.
About the Authorसंतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
First Published :
December 15, 2025, 13:11 IST
homenation
सोनिया गांधी से माफी मांगें, PM के खिलाफ आपत्तिजनक नारे पर संसद में हंगामा


