Coaching class teacher assaulted a child studying in fifth grade | पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चे के साथ कोचिंग क्लास के टीचर ने की मारपीट
जयपुरPublished: Feb 24, 2023 06:56:36 pm
करधनी थाना इलाके में कोचिंग क्लास में पढ़ रहे एक बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चे के साथ कोचिंग क्लास के टीचर ने की मारपीट
करधनी थाना इलाके में कोचिंग क्लास में पढ़ रहे एक बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में ग्रीन मॉडल कॉलोनी निवारू लिंक रोड निवासी गोपाल लाल कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई सुरेश कुमावत का लड़का योगेश कुमावत जो कक्षा पांच की पढ़ाई कर रहा है। वह एस.पी.एम कोचिंग सेन्टर, नारायण मार्केट निवारू रोड पर राहुल सर से ट्यूशन पढ़ने जाता है। आरोप है कि राहुल सर उसके बच्चे के टीचर है और उसे आए दिन मानसिक रुप से परेशान करते है। वह पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके है। इसके लिए राहुल सर को पहले भी मना किया था।