अफ्रीका में भारतीयों के लिए बढ़ा खतरा! सूडान के बाद अब माली में 5 का अपहरण, कर रहे थे ये काम

Last Updated:November 08, 2025, 07:48 IST
Mali News: अफ्रीका के माली में पांच भारतीय कामगारों का अपहरण हो गया है. यह घटना तब हुई है जब सूडान में भी एक भारतीय का अपहरण किया गया था. सूडान में ओडिशा के आदर्श बेहेरा को RSF मिलिशिया ने बंधक बना रखा है. दोनों घटनाओं ने अफ्रीकी देशों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सूडान के बाद अब माली में 5 भारतीयों का अपहरण. (सांकेतिक फोटो)
अफ्रीका में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर एक और चिंताजनक खबर सामने आई है. पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में अज्ञात बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है. ये सभी एक बिजलीकरण परियोजना (Electrification Project) पर काम कर रहे थे. कंपनी और सुरक्षा सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी AFP को दिए बयान में एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कोबरी (Kobri) इलाके के पास इन भारतीयों को अगवा किया गया. उन्होंने बताया कि ये सभी उस कंपनी के कर्मचारी थे जो माली में ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति परियोजना चला रही है.
Yogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
First Published :
November 08, 2025, 07:48 IST
homeworld
अफ्रीका में भारतीयों के लिए बढ़ा खतरा! सूडान के बाद अब माली में 5 का अपहरण



