Rajasthan
I-START Rajiv Gandhi Innovation Award inaugurated on Rajasthan IT Day | राजस्थान आईटी डे पर आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड की शुरुआत
जयपुरPublished: Mar 22, 2023 02:44:52 pm
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने राजस्थान आईटी डे पर खास आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड समारोह को आयोजित किया था।
राजस्थान आईटी डे पर आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड की शुरुआत
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने राजस्थान आईटी डे पर खास आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड समारोह को आयोजित किया था। सभी नवाचारी स्टार्टअप कंपनियों में से फ्लीका इंडिया को राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे शीर्ष नवाचारी व्यापार विचार उत्पन्न करने वाले कंपनी के रूप में चुना गया। फ्लीका इंडिया के संस्थापक टीकम जैन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी और 75 लाख रुपए के अनुदान से सम्मानित किया गया।