विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच विवाद: जानें पूरा मामला.

नई दिल्ली : बॉलीवुड की दुनिया में मतभेद और बयानबाजी नई बात नहीं है, लेकिन जब दो चर्चित फिल्म डायरेक्टर्स के बीच पुरानी बातें दोबारा उछलती हैं, तो चर्चा जरूर होती है. हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को लेकर एक बयान दिया, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. आइए जानें पूरा मामला विस्तार से.
एक डिजिटल बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री से अनुराग कश्यप के साथ उनके पुराने प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस के बारे में पूछा गया. जवाब में विवेक ने बताया कि वे दोनों एक समय फिल्म ‘गोल’ पर साथ काम कर रहे थे. उस वक्त, विवेक के अनुसार, अनुराग कश्यप ज्यादा शराब का सेवन करते थे, जिससे उनके साथ काम करना चैलेजिंग हो गया था.
उन्होंने ये भी कहा कि अनुराग अक्सर तय समय पर नहीं आते थे और धीरे-धीरे स्क्रिप्ट का पूरा जिम्मा विक्रमादित्य मोटवानी को सौंप दिया गया. विवेक का मानना है कि जो फिल्म वो बनाना चाहते थे, उसकी दिशा अनुराग और उनकी टीम की सोच से बिल्कुल अलग थी.
अनुराग कश्यप का पलटवार

विवेक के बयान के कुछ समय बाद ही अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा: ‘कितना झूठा है ये आदमी. शूटिंग लंदन में हो रही थी और मैं इंडिया में था. हमसे स्क्रिप्ट नहीं चाहिए थी, वो खुद अपने राइटर्स लेकर आए थे. वो फुटबॉल की ‘लगान’ बनाना चाह रहे थे. ना मैं और ना ही मोटवानी सेट पर गए थे.’
अनुराग के जवाब से साफ है कि वो विवेक के आरोपों को पूरी तरह नकार रहे हैं और पूरी कहानी को झूठा करार दे रहे हैं.
क्रिएटिव मतभेद या पर्सनल हमला?
फिल्म इंडस्ट्री में विचारों का टकराव आम बात है, लेकिन जब वो पर्सनल आरोपों और सोशल मीडिया पर विवाद में बदल जाए, तो मामला बड़ा हो जाता है. विवेक और अनुराग दोनों ही इंडस्ट्री के चर्चित नाम हैं और उनकी सोच तथा सिनेमा की शैली में जमीन-आसमान का फर्क है. यही अंतर शायद उनके बीच टकराव का कारण भी बना.
वो इकलौती एक्ट्रेस, जिस पर लगे पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप, 1 कांटा लगा और 33 में हो गई मौत, प्राण की थी GF
ये विवाद सिर्फ एक पुराने प्रोजेक्ट की असहमति नहीं है, बल्कि ये दो फिल्ममेकर्स के बीच सोच, शैली का टकराव भी दिखाता है. अनुराग और विवेक के इस बहस में सच्चाई क्या है, इसका फैसला करना मुश्किल है, लेकिन ये तय है कि ये मामला आगे और भी चर्चाओं को जन्म देगा.



