Gardening Tips | Unique Plants | Self-seeding Flowers | Eco-Friendly Gardening | Garden Care | Sustainable Gardening | Beautiful Garden | Nature Magic | Blooming Plants

Last Updated:October 21, 2025, 16:43 IST
Gardening Tips: कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो खिलने के बाद भले ही मुरझा जाएं, लेकिन अपनी अगली पीढ़ी के लिए बीज छोड़ जाते हैं. ये पौधे न केवल आपके बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहद उपयोगी होते हैं. जानिए ऐसे 6 अद्भुत पौधों के बारे में जो ‘मृत्यु’ के बाद भी जीवन देते हैं.
मोनोकार्पिक पौधों यानी ऐसे पौधे जो फूल देने और बीज बनाने के बाद मर जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ के लिए यह पूरे पौधे की मृत्यु नहीं होती बल्कि फूल देने वाला तना ही मरता है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं. जिनका फूलनाबहुत ही विशेष होता है और कभी-कभी तो वे सालों में सिर्फ एक बार ही खिलते हैं. ऐसे ही 6 आसान लगने वाले पौधों की सूची यहां दी गई है.

बांस (Bamboo): अधिकांश बांस की प्रजातियां मोनोकार्पिक होती हैं. वे 40-80 साल तक वृद्धि करते रहते हैं और फिर एक साथ पूरी कॉलोनी में फूल आते हैं, बीज बनते हैं और फिर पौधे मर जाते हैं. यह एक अद्भुत और रहस्यमय घटना है। बांस लगाना बहुत आसान है. यह कटिंग या राइजोम (जड़) से आसानी से उग जाता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह तेजी से बढ़ता है.

एगेव: इसे सेंचुरी प्लांट भी कहा जाता है हालांकि यह 10 से 30 साल में ही फूल दे देता है. इसका फूलदार तना बहुत लंबा निकलता है और एक बार फूल आने के बाद पूरा पौधा मर जाता है. लेकिन इस दौरान यह कई पप्प्स पैदा कर देता है. यह एक रेगिस्तानी पौधा है, जिसे बहुत कम पानी और देखभाल की जरूरत होती है. इसे गमले में या जमीन में लगाया जा सकता है.

नीले तिपतिया घास के फूल: यह फूल हर 12 साल में एक बार खिलता है और दक्षिण भारत के पश्चिमी घाटों की पहाड़ियों को नीली चादर में ढक देता है. अगर इसके बीज मिल जाएं और मौसम व जलवायु अनुकूल हो, तो इसे लगाना मुश्किल नहीं है. हालांकि इसके फूल आने में लंबा इंतजार करना पड़ता है.

केले का पौधा: केले का पौधा भी मोनोकार्पिक है. यह लगभग 9-12 महीने में बढ़कर एक बड़ा गुच्छा (केला) देता है. फल तोड़ने के बाद वह मुख्य तना मर जाता है, लेकिन उसके आसपास नए पौधे निकल आते हैं. केले का पौधा लगाना बेहद आसान है. इसकी जड़ से निकलने वाले छोटे पौधे को अलग करके नए स्थान पर लगा दिया जाता है. इसे भरपूर पानी और उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है.

हाउसलेक: यह छोटा और सुंदर रसीला पौधा है. यह कई साल तक वृद्धि करता रहता है और फिर जब परिपक्व होता है, तो इसके बीच से एक फूलदार तना निकलता है. फूल आने और बीज बनने के बाद वह मुख्य पौधा मर जाता है, लेकिन उसने अपने आसपास बहुत सारे छोटे पौधे बना लिए होते हैं. इसे लगाना बहुत आसान है। एक छोटे से चिक को अलग करके दूसरे गमले में लगा दें. इसे बहुत कम देखभाल और कम पानी की जरूरत होती है.

कुछ प्रकार के ब्रॉमेलीड्स: ब्रॉमेलीड्स की कई प्रजातियां मोनोकार्पिक होती हैं. वे कई साल तक सजावटी पत्तियों के रूप में बढ़ती रहती हैं और फिर जीवन के अंत में एक शानदार और चमकीला फूल देती हैं. फूल के बाद मुख्य पौधा धीरे-धीरे मरने लगता है, लेकिन उसके आधार पर नए पौधे (पप्स) निकल आते हैं. ये घर के अंदर लगाने के लिए बेहतरीन पौधे हैं. इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और ये कम रोशनी में भी जीवित रह सकते हैं. नए पप्स को अलग करके आसानी से नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 16:43 IST
homelifestyle
खिलेंगे, मुरझाएंगे लेकिन छोड़ जाएंगे अपनी विरासत…जानें 6 पौधों के बारे में



