‘मैं किसी की बदतमीजी नहीं सहूंगा’, तान्या मित्तल के फैंस पर भड़के अमाल मलिक, सुना डाली खरी-खोटी

Last Updated:January 11, 2026, 12:43 IST
बिग बॉस 19 के बाद अमाल मलिक ने तान्या मित्तल संग विवाद पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. सिंगर ने फैंस से बहस खत्म करने की अपील की और कहा कि वह किसी की बदतमीजी नहीं सहेंगे, विवाद में परिवार-टीम को न घसीटें.
ख़बरें फटाफट
पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ‘बिग बॉस 19’ में अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी से दिल जीत रहे हैं. वह इस सीजन के टॉप अर्नर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पर वीक लगभग 8.75 लाख रुपये मिल रहे हैं.
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 का फिनाले खत्म हो चुका है, लेकिन शो से जुड़े विवाद अभी भी सोशल मीडिया पर जोर पकड़ते नजर आ रहे हैं. घर के भीतर कही गई बातें अब बाहर आकर बड़े विवाद का रूप ले चुकी हैं. इस बार चर्चा में शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट और मशहूर गायक-संगीतकार अमाल मलिक हैं. अमाल मलिक ने घर के अंदर तान्या मित्तल को लेकर कुछ बातें कही थीं जिनकी वजह से अब वो ट्रोल हो रहे हैं.
शो के दौरान अमाल मलिक द्वारा कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के लिए इस्तेमाल किए गए एक शब्द पर दर्शकों के एक वर्ग ने नाराजगी जताई थी. फिनाले के बाद यह मुद्दा और तेज हो गया और सोशल मीडिया पर अमाल से सार्वजनिक माफी की मांग उठने लगी.
अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी
मामला तब और तूल पकड़ गया जब अमाल के मैनेजर ने एक पोस्ट साझा कर लोगों से अपील की कि इस विवाद में अमाल के परिवार, दोस्तों और टीम को घसीटना बंद किया जाए. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसके बाद तान्या के समर्थकों ने इसे गंभीरता से लेते हुए अमाल पर माफी के लिए दबाव बढ़ा दिया.
अमाल मलिक ने ट्रोल्स को दिया जवाब
लगातार बढ़ते विवाद के बीच आखिरकार अमाल मलिक ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी. उन्होंने साफ किया कि वह पहले ही अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं और तान्या मित्तल समेत शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से माफी मांग चुके हैं. अमाल के मुताबिक, शो खत्म होने के बाद उनका पहला सोशल मीडिया पोस्ट भी तान्या के लिए ही था.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद उनके मैनेजर, टीम, परिवार और दोस्तों को निशाना बनाया जाना बिल्कुल गलत है. अमाल ने आरोप लगाया कि लोग इस मुद्दे को सिर्फ फैंडम की लड़ाई में बदल रहे हैं. अपने बयान में अमाल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो के दौरान तान्या के साथ उनका रिश्ता केवल दोस्ती तक सीमित था और उनके बीच किसी भी तरह का रोमांटिक या भावनात्मक संबंध नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने फैंस को आक्रामक होने से जरूर रोक सकते हैं, लेकिन किसी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अंत में गायक ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील करते हुए कहा कि इस विवाद को अब यहीं खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह निजी और सार्वजनिक दोनों स्तरों पर माफी मांग चुके हैं और अब बेवजह की बहस और ट्रोलिंग को रोकना जरूरी है.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 11, 2026, 12:43 IST
homeentertainment
‘मैं किसी की बदतमीजी नहीं सहूंगा’, तान्या मित्तल के फैंस पर भड़के अमाल मलिक



