Seven guarantees of Congress, all seven are false Trivedi | कांग्रेस की सात गारंटी,सातों झूठी— त्रिवेदी

जयपुरPublished: Nov 08, 2023 07:34:26 pm
- कांग्रेस सरकार ने दी पेपर लीक की गारंटी
कांग्रेस की सात गारंटी,सातों झूठी— त्रिवेदी
राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने बुधवार को जयपुर में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सात गारंटियां झूठी है। इस विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के हटने की पूरी गारंटी है। ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आने लगे, कांग्रेस अपनी हार को लेकर आशंकित ही नहीं पूरी तरह आश्वस्त हो गई है। जब किसी को अपनी पराजय नजर आने लगती है तो उसे अपने पाप भी याद आने लगते हैं।
त्रिवेदी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की गारंटी दी थी जबकि धरातल पर देखें तो स्कूलों में 58 प्रतिशत वैकेंसी खाली हैं। बगैर तैयारी के अध्यापक लगा तो दिए, लेकिन अब यही अध्यापक अपने ट्रांसफर की गुहार लगाने लगे हैं। बीस हजार स्कूल खोलने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने कितने स्कूल खोले जवाब है उनके पास ? भाजपा नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी शिक्षा को अपनी मातृभाषा में पढ़ाने की तैयारी कर रही है,वहीं कांग्रेस को आजादी के 75 साल बाद अंग्रेजी की याद आने लगी है। 2018 के घोषणा पत्र में 93 हजार फ्री लैपटॉप बांटने की गारंटी का क्या हुआ? बेरोजगारी भत्ते की गारंटी का क्या हुआ ?