Rajasthan Politics: RLP करेगी अपनी राजनीतिक जड़े मजबूत, हनुमान बेनीवाल ने बताया पूरा प्लान, अब होगा घमासान

Last Updated:April 25, 2025, 15:40 IST
Rajasthan Politics : लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मात खा चुकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) अब फिर से अपनी राजनीतिक नींव को मजबूत करेगी. इसके लिए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने प्लान का खुलासा कर…और पढ़ें
बेनीवाल ने साफ कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी.
हाइलाइट्स
आरएलपी पंचायत चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी.26 अप्रैल से एसआई भर्ती परीक्षा के खिलाफ आंदोलन.बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी से गठबंधन से इनकार किया.
जयपुर. विधानसभा चुनाव 2018 से तीसरे मोर्चे के रूप में अस्तित्व में आई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव तक आते-आते हाशिये पर आ गई. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी का खींवसर गढ़ ढह गया. इस बीच उसने विधानसभा के तीन चुनाव आरएलपी के बैनर तले जीते. इनमें दो चुनाव गठबंधन के सहारे लड़े. वहीं पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बीते दो लोकसभा चुनावों में पहले बीजेपी और फिर कांग्रेस से गठबंधन कर लगातार नागौर से सांसद बन गए. लेकिन पार्टी का विधानसभा चुनाव 2018 जैसा जलवा नहीं दिखा सके.
अब एक बार पार्टी को फिर से मजबूती देने के लिए आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने कमर कस ली है. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है. इसके तहत पार्टी नए सिरे से फिर से मैदान में उतरेगी. पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इसका प्लान मीडिया से साझा करते हुए बताया कि आरएलपी अगला पंचायत चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी को धारदार बनाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन राजस्थान की सबसे विवादित राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर किया जाएगा.
पार्टी 26 अप्रैल से सड़कों पर उतरेगीबेनीवाल ने साफ कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी. दोनों पार्टियों के विरोधी दलों से उनकी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. इसके विकल्प खुले हैं. बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने के लिए उनकी पार्टी 26 अप्रैल से सड़कों पर उतरेगी. बेनीवाल ने कि उन्होंने युवाओं को संघर्ष करना सिखाया है. उसी के कारण युवा बड़ी संख्या में राजनीति में आए और जीते. इस दौरान बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया.
बेनीवाल ने बीते दिनों दिल्ली में दिखाई थी अपनी ताकतउल्लेखनीय है कि बेनीवाल ने बीते दिनों अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी के बहाने दिल्ली में ताकत दिखाई थी. बेनीवाल की इस पार्टी में बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी. अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बेनीवाल इस बार पंचायत चुनावों में अपना जलवा दिखा पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 15:40 IST
homerajasthan
RLP करेगी अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत, हनुमान बेनीवाल ने बताया पूरा प्लान