Road Accident: जोधपुर में शव के साथ थाने के सामने दिया धरना, जिला प्रशासन में मच गया हड़कंप, जानिए पूरा माजरा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 22:32 IST
Road Accident: जोधपुर के पीपाड़ में बजरी ट्रॉली की टक्कर से घायल राजूराम की मौत के बाद परिजनों ने थाने के बाहर धरना दिया. पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप लगाया. X
पीपाड़ थाने के सामने धरने पर बैठे गुस्साए परिजन
हाइलाइट्स
जोधपुर में सड़क हादसे में घायल युवक की मौतआरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरनापुलिस ने जांच तेज करने का आश्वासन दिया
जोधपुर. जोधपुर के पीपाड़ थाना क्षेत्र में 31 जनवरी को बजरी से भरी ट्रॉली की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक राजूराम (25) की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने बुधवार को पीपाड़ थाने के बाहर शव रखकर धरना दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
चलती हुए ट्रॉली ने मारी टक्करपरिजनों का आरोप परिजनों ने बताया कि 31 जनवरी को राजूराम पैदल जा रहा था, तभी नरपत सांखला ने लापरवाही से बजरी से भरी ट्रॉली चलाते हुए उसे टक्कर मार दी. गंभीर हालत में राजूराम को जिला अस्पताल से जोधपुर रेफर किया गया, जहां 10 दिनों तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने पुलिस पर अवैध बजरी खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से आरोपी फरार है.
शव बाहर रखने से प्रशासन में मच गया हड़कंपथाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन, यातायात बाधित धरने के दौरान मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर सड़क पर रख दिया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही डिप्टी पदमदान चारण और थानाधिकारी श्यामराज सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
पुलिस ने जांच तेज करने का दिया आश्वासन थानाधिकारी श्यामराज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. दो वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि मृतक राजूराम भोपालगढ़ निवासी था और पीपाड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 22:32 IST
homerajasthan
जानिए क्यों थाने के सामने दिया शव के साथ धरना, प्रशासन में मचा हड़कंप