Rajasthan
“Don’t Wait Too Long! Propose on Propose Day and Celebrate Love on Valentine’s Day” – हिंदी

01
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन अगर आप जिससे प्यार करते हैं, उससे अपने दिल की बात कहने में झिझक रहे हैं या ज्यादा समय लगा रहे हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए खास होता है, खासकर प्रपोज डे (8 फरवरी) और वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के बीच का समय अपने दिल की बात कहने के लिए सबसे सही मौका होता है.अगर आप अब भी इंतजार कर रहे हैं, तो यह समय अपने डर को दूर कर अपने प्यार का इजहार करने का है.