Iran Govt deny about Morality Police scrapped | मोरेलिटी पुलिस खत्म किए जाने से ईरान के सरकारी मीडिया ने किया इंकार
नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2022 11:35:16 pm
ईरान में नैतिकता पुलिस खत्म किए जाने की अपुष्ट खबरों के बीच सोमवार से ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलनकारियों ने तीन दिन की हड़ताल शुरू हो गई है।

,
तेहरान। ईरान में नैतिकता पुलिस खत्म किए जाने की अपुष्ट खबरों के बीच सोमवार से ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलनकारियों ने तीन दिन की हड़ताल शुरू हो गई है। यह हड़ताल 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की 16 सिंतबर को पुलिस कस्टडी में मौत के बाद देश भर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में सरकार पर दबाव बनाए रखने के लिए बुलाई गई है। इस हड़ताल के क्रम में बुधवार को ईरान में छात्र दिवस के मौके पर एक विरोध प्रदर्शन भी बुलाया गया है।
बता दें, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बुधवार को छात्र दिवस के मौके पर तेहरान विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने वाले हैं। प्रदर्शनकारियों की यह हड़ताल भी बुधवार को जारी रहेगी और तेहरान के आजादी चौक पर बुधवार को एक रैली भी बुधवार को ही बुलाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से बुधवार तक किसी भी आर्थिक गतिविधि का तीन दिनों तक बहिष्कार करने की भी अपील की है, जिसका देशव्यापी असर देखा जा रहा है। ईरान की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ये विरोध प्रदर्शन देश में अब तक हुए सबसे बड़े सरकार विरोधी प्रदर्शन हैं।