CM OSD Advises BJP MLA On Tweeting Wrong Information – भाजपा विधायक को सीएम ओएसडी ने गलत जानकारी ट्वीट करने पर दी नसीहत

पाली के जैतारण से बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत के ट्वीट पर शनिवार को बवाल मच गया। विधायक ने कोरोना गाइडलाइन्स की फेक और एडिटेड कॉपी ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि राजस्थान की सत्ता में बैठे ज्योतिषियों की भारी मांग।

जयपुर
पाली के जैतारण से बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत के ट्वीट पर शनिवार को बवाल मच गया। विधायक ने कोरोना गाइडलाइन्स की फेक और एडिटेड कॉपी ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि राजस्थान की सत्ता में बैठे ज्योतिषियों की भारी मांग। अविनाश गहलोत ने लिखा कि राजस्थान सरकार का नोटिस पढ़िए। अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं और इसकी सूचना 4 दिन पहले एसडीएम को देनी होगी। इस पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने लिया संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सही वाली गाइडलाइन ट्वीट करके विधायक अविनाश गहलोत को नसीहत दी। ओएसडी लोकेश शर्मा ने लिखा कि आप जनप्रतिनिधि हैं, आपसे आग्रह हैं। इस महामारी के समय में गलत प्रचार कर जनता को भ्रमित न करें। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह निर्देश दिए गए हैं कि अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहन,सामाजिक दूरी एवं थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश और सैनिटाइजर के प्रावधानों के साथ अधिकतम 20 व्यक्तियों के साथ अंतिम संस्कार किया जा सकता है।