Entertainment
मेकर्स के लिए कंगाली लेकर आईं ये 5 फिल्में, 1 ने तो डुबा दिए 600 करोड़

मुंबई. बॉलीवुड के लिए बीते कुछ साल काफी संकट से भरे रहे. कोरोना माहमारी के बाद से लोगों ने बॉलीवुड की घिसी-पिटी कहानियों को सिरे से खारिज कर दिया. लोगों ने इस तीखे गुस्से ने बीते 2-3 साल में काफी नुकसान भी उठाया है. लेकिन 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए अच्छी रही. शाहरुख खान की फिल्म पठान से शुरू हुआ ये साल बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों को खूब कमाई करा गया. लेकिन 2023 में कुछ ऐसी भी फिल्में रिलीज हुईं जिनकी बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. इतना ही नहीं ये 5 फिल्में मेकर्स को कंगाल कर गईं. 1 फिल्म ने तो मेकर्स के 600 करोड़ पर ही पानी फेर दिया. साथ ही 1 फिल्म की 200 करोड़ी मार्केटिंग भी धूल चाटती दिखी.