Rajasthan
who is Reward dacoit Keshav Gurjar injured in police firing in Dang | जानिए कौन है कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर, डांग इलाके में कैसे चलता था उसका राज
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 02:27:28 pm
धौलपुर पुलिस और एक लाख 15 हजार रुपये के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक केशव गुर्जर के पैरों में गोली है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धौलपुर पुलिस और एक लाख 15 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक केशव गुर्जर के पैरों में गोली है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम आपको बता दे राजस्थान पुलिस इन दिनों कुख्यात बदमाशों के सफाए में जुटी है। हम आपको बता दें कि आनंदपाल, देवा गुर्जर,राजू ठेठ जैसे कुख्यातों का आंतक अब खत्म हो चुका है लेकिन इनके गैंग के कुछ गुर्गे अभी भी ऑपरेट करते है।