Rajasthan
लकड़ी की आग पर बनते हैं पेड़े, दादा और पिता से सीखी थी बनाने की कला

नागौर:- राजस्थान में हर जिले के स्वाद की अपनी एक विशेषता है. नागौर जिले में भी श्यामगढ़ के पेड़े काफी फेमस हैं. यहां के पेड़ों की डिमांड दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विदेशों में भी रहती है. यहां पर बनने वाले पेड़ों को विशेष प्रकार की विधि से तैयार किया जाता है. यही कारण है कि अन्य पेड़ों के मुकाबले यहां के पेड़े काफी अधिक स्वादिष्ट होते हैं.