Chamkila Release On OTT: ‘चमकीला’ बनकर दिलजीत दोसांझ बनाएंगे माहौल, जानें कब और कहां दस्तक देगी फिल्म

नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) में नजर आएंगे. अब इस मूवी की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. ‘चमकीला’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. जानिए आप दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘चमकीला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है. वीडियो में दिलजीत दोसांझ के लुक की झलक भी देखने को मिलती है. बैक्रग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वह कहते हैं, ‘एक बात तो पता है मुझे कि लोग क्या सुनना चाहते हैं उन्हें किस चीज में मजा आता है’.
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी ‘चमकीला’
नेटफ्लिक्स के इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘माहौल बन जाता था, जब वो छेड़ता था साज़, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज.’ ये मूवी 12 अप्रैल, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है. इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है.
क्या है ‘चमकीला’ फिल्म की कहानी?
दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘चमकीला’ में अमर सिंह चमकीला के रोल में नजर आएंगे. वहीं, परिणीति चोपड़ा अमरजोत कौर के किरदार में दिखेंगी. मालूम हो कि 8 मार्च, 1988 को अमर सिंह चमकीला, पत्नी अमरजोत कौर और उनके म्यूजिक बैंड के सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. फिल्म में अमर सिंह चमकीला और अमरजोत की पूरी कहानी बयां की जाएगी.
इम्तियाज अली ने किया फिल्म का डायरेक्शन
बताते चलें कि ‘चमकीला’ दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म है. डायरेक्टर इम्तियाज अली ‘चमकीला’ से पहले इससे पहले ‘जब वी मेट’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्में बनाकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.
.
Tags: Bollywood news, Diljit Dosanjh, Entertainment news., Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 13:56 IST