Entertainment
न प्रधान, न सरपंच, तहसीलदार पर बनी है ये हाई रेटिंग वाली सीरीज

ग्राम प्रधान और प्रधानपति पर बनी वेब सीरीज ‘पंचायत’ को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसके तीन सीजन आ चुके हैं. सीरीज में जितेंद्र कुमा सचिव जबकि रघुवीर यादव प्रधान पति और नीना गुप्ता ग्राम प्रधान के रोल में थीं. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 9 है.