रात में बंद हुआ सीसीटीवी… फिर गायब हो गई पत्नी, 25 साल के युवक के साथ लापता होने का शक, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

Last Updated:October 12, 2025, 18:04 IST
Churu News: राजस्थान के चूरू शहर की अंबेडकर कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई है. महिला 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि के बाद घर से गायब हो गई. पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. घर के सीसीटीवी कैमरे में रात 12:36 बजे तक सब सामान्य दिखा, लेकिन इसके बाद कैमरा बंद हो गया. शक है कि महिला मोहल्ले के एक युवक के साथ गई हो सकती है, जो खुद भी गायब है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
ख़बरें फटाफट
चूरू में शादीशुदा महिला हुई गायब
चूरू. राजस्थान के चूरू शहर की अंबेडकर कॉलोनी से एक शादीशुदा महिला के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. 35 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट वार्ड संख्या 47 के उसके पति ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.पति का दावा है कि 10 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि के बाद उसकी पत्नी बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गई.
घटना की गुत्थी तब और उलझ गई, जब घर के सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला कि रात 12:36 बजे के बाद कैमरा अचानक बंद हो गया, जिससे शक गहरा गया कि महिला के लापता होने में कोई साजिश हो सकती है. पति ने बताया कि शुक्रवार रात परिवार सामान्य रूप से सोने चला गया था. सुबह जब वह और बच्चे जागे, तो महिला घर पर नहीं थी. उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें रात 12:36 बजे तक सामान्य गतिविधियां दिखीं, लेकिन इसके बाद कैमरा बंद हो गया.
महिला ने सीसीटीवी कैमरा कर दिया था बंद
पति का कहना है कि यह संभवतः जानबूझकर सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया, ताकि कोई सुराग न बचे. उसने शक जताया कि उसकी पत्नी मोहल्ले के ही 25 वर्षीय युवक के साथ जा सकती है, क्योंकि वह युवक भी लापता है. दोनों के बीच पहले से संबंध होने की बातें भी सामने आ रही हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कोतवाली थाने में पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच और तलाश का जिम्मा सब-इंस्पेक्टर बेजूलाल को सौंपा है. पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
महिला और युवक दोनों की तलाश रही है पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और युवक दोनों की तलाश में जुट गए हैं. अगर यह आपसी सहमति से हुआ, तो अलग कार्रवाई होगी, वरना सख्त कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने युवक के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला. शादीशुदा महिला की अचानक लापता होने की घटना ने अंबेडकर कॉलोनी में हलचल मचा दी है. 10 साल छोटे युवक के साथ लापता होने की बात से लोग हैरान हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की खोजबीन भी जारी है. जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 18:04 IST
homerajasthan
रात में बंद हुआ सीसीटीवी… फिर गायब हो गई पत्नी, जानें पूरा माजरा