Rajasthan
Navdurga Saptashati Navchandi Mahayagya on Sunday | नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ रविवार को

जयपुरPublished: Oct 14, 2023 08:29:33 pm
शारदीय नवरात्र में शक्ति की आराधना के लिए विभिन्न अनुष्ठान शहरभर में होंगे। इसके मद्देनजर मालवीय नगर सेक्टर-12 स्थित घिया अस्पताल के पास मालेश्वर महादेव मंदिर में रविवार सुबह नौ बजे से नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ कार्यक्रम होगा।
जयपुर। शारदीय नवरात्र में शक्ति की आराधना के लिए विभिन्न अनुष्ठान शहरभर में होंगे। इसके मद्देनजर मालवीय नगर सेक्टर-12 स्थित घिया अस्पताल के पास मालेश्वर महादेव मंदिर में रविवार सुबह नौ बजे से नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ कार्यक्रम होगा।