अमिताभ बच्चन का का 44 साल पुराना गाना, उनके पिता ने लिखे बोल, सुनते ही बीवी जया बच्चन हो गई थीं आगबबूला

अमिताभ बच्चन के वैसे तो कई ब्लॉकबस्टर गाने हुए. मगर साल 1981 में आई सुपरहिट फिल्म लावारिस के गाने की तो बात ही अलग है. हम बात कर रहे हैं ‘मेरे अंगने में’ गाने की. जिसे अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने साहिर लुधियावनी के साथ मिलकर लिखा था. मगर इस गाने को देखकर बिग बी की पत्नी जया बच्चन नाराज हो गई थीं. खुद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस किस्से को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि जया बच्चन बहुत ही साफ दिल की हैं. उन्हें जो कहना होता है वह मुंह पर ही कह देती हैं. उन्हें एक बार मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम गाना पसंद नहीं आया. अमिताभ बच्चन ने ये भी कहा, ‘फिल्म में जब ये गाना आया तो देवी जी उठकर चली गई थीं. उन्हें ये गाना पसंद नहीं आया और मुझे डांटने लगी थीं.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अमिताभ बच्चन का का 44 साल पुराना गाना, उनके पिता ने लिखे बोल