Junior Summer Program Concludes Program Begins | जूनियर समर प्रोग्राम के समापन कार्यक्रम का आगाज
जवाहर कला केंद्र में गत एक माह से चल रहे जूनियर समर कैम्प के समापन समारोह का गुरुवार से आगाज हुआ। इसके तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 20 जून तक होगा। समारोह के पहले दिनए गुरुवार को जेकेके के रंगायन में गिटार, तबला वादन, लोकनृत्य व कथक नृत्य की वर्कशॉप्स में प्रशिक्षित बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
जयपुर
Published: June 16, 2022 09:19:09 pm
बच्चों ने गिटार, तबला वादन, लोकनृत्य व कथक नृत्य की दी प्रस्तुति
आज जलचित्र, कैरीकेचर व कैलीग्राफी वर्कशॉप की लगेगी प्रदर्शनी जयपुर, 16 जून। जवाहर कला केंद्र में गत एक माह से चल रहे जूनियर समर कैम्प के समापन समारोह का गुरुवार से आगाज हुआ। इसके तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 20 जून तक होगा। समारोह के पहले दिनए गुरुवार को जेकेके के रंगायन में गिटार, तबला वादन, लोकनृत्य व कथक नृत्य की वर्कशॉप्स में प्रशिक्षित बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। गौरतलब है कि जेकेके की ओर से 16 मई से 15 जून तक जूनियर समर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसके तहत 8 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को संगीत, नृत्य,रंगमंच,पेटिंग कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन समारोह के पहले दिन संगीत और नृत्य वर्कशॉप के बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों ने तबला, कथक नृत्य, लोक नृत्य, गिटार की लाइव परफॉर्मेंस दी। इस अवसर पर तबला वादन का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने सरस्वती स्तुति, कायदा, टुकडे, शिव पुराण, तिहाई अंत में ताल कहरवा की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने गिटार पर है अपना दिल तो आवारा,गिव मी सम सन शाईन आदि गीत बजाकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसी प्रकार से बच्चों ने लोक नृत्य भी प्रस्तुति किया, जिसमें उन्होंने गोरडी कर सोलह सिणगार,टूटी बाजूडा री लूम,म्हारी हथेल्यारे बीच छाला पडग्या म्हारा मारु जी,बादीला लेता आज्यो जी घूमेरदार लहंगो आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में बच्चों ने जयपुर घराने का शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया।

जूनियर समर प्रोग्राम के समापन कार्यक्रम का आगाज
समारोह के तहत जेकेके में शुक्रवार से २० जून तक चतुर्दिक कला दीर्घा में जूनियर समर प्रोग्राम के बच्चों द्वारा बनाई गई जलचित्र, कैरीकेचर व कैलीग्राफी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी देखने का समय 17 जून को शाम 5 बजे और 18 से 20 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार से 18 से 20 जून तक जेकेके के रंगायन में थियेटर वर्कशॉप के बच्चों द्वारा रंगमंच की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसका आयोजन 18 और 19 जून को दोपहर 3 बजे और 20 जून को शाम 7 बजे होगा।
अगली खबर