ChatGPT company OpenAI sacks CEO Sam Altman | चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई का बड़ा फैसला, सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटाया

नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2023 10:06:21 am
ChatGPT Parent Company OpenAI’s Big Decision: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड पॉपुलर चैट बॉट चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई ने अचानक से एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला चौका देने वाला भी है। क्या है ओपनएआई के यह फैसला? आइए जानते हैं।
ChatGPT parent company OpenAI sacks CEO Sam Altman
टेक वर्ल्ड में पिछले सालभर से एक चीज़ की काफी चर्चा है और वो है चैटजीपीटी (ChatGPT)। चैटजीपीटी एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial intelligence) पर बेस्ड पॉपुलर चैट बॉट है, जिसे ओपनएआई (OpenAI) कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के कुछ समय में ही चैटजीपीटी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हो गया। चैटजीपीटी की वजह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी दुनियाभर में टॉकिंग पॉइंट बन गया और कई दूसरी कंपनियाँ भी एआई पर बेस्ड चैट बॉट्स लॉन्च करने लगी हैं। जीपीटी जितनी सफलता अभी तक किसी भी दूसरे एआई चैट बॉट को नहीं मिली है। चैट जीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई की सफलता में कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का भी हाथ रहा है। पर अब अचानक से कंपनी ने सैम से जुड़ा एक बड़ा और चौंका देने वाला फैसला लिया है।