‘12वीं फेल' के हीरो ‘विक्रांत मैसी’ आखिरकार बन गए पापा, आईएएस गुरु ‘विकास दिव्यकीर्ति’ ने भेजा बधाई संदेश

12th Fail Vikrant Massey Baby Boy: बहुत अच्छी खबर सामने निकलकर आई है। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) पापा बन गए हैं। विक्रांत मैसी की हाल ही में आई मूवी ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस में गर्दा मचाया था। ऐसे में अब मैसी के घर किलकारी गूंजने से डबल धमाल मचा है। मैसी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी। जिसके बाद बधाई संदेशों का दौर शुरू हो गया। खास मौके पर आईएएस गुरु विकास दिव्यकीर्ति सर ने भी खास सन्देश मैसी और उनकी पत्नी को भेजा है।
पत्नी शीतल ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की धर्मपत्नी शीतल ठाकुर ने आज बुधवार (7 फरवरी 2024) को बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी की ख़ुशी सातवें आसमान पर है। हाल ही में उनकी ’12वीं फेल’ मूवी ने धमाल मचाया था लिहाजा खुशी के डबल डोज से वह काफी प्रसन्न हैं। इस संबंध में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की है
बधाइयों का दौर शुरू
विक्रांत मैसी के पापा बनने की न्यूज़ जैसे ही लोगों को मालूम हुई तो बधाई संदेशों का दौर शुरू हो गया। फैंस पोस्ट के नीचे ढ़ेर सारी कॉमेंट्स कर रहे हैं। इस खास मौके पर आईएएस गुरु ‘विकास दिव्यकीर्ति’ सर ने भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आप दोनों को अपने जीवन में नन्हें (छोटे) राजकुमार के आने के लिए बधाई। अद्भुत माता-पिता पाने के लिए छोटे राजकुमार को भी बधाई”
बता दें ’12वीं फेल’ मूवी में आईएएस गुरु ‘विकास दिव्यकीर्ति’ ने काम किया था। फ़िलहाल वह दृष्टि आईएएस के संस्थापक हैं। लाखों बच्चे उनके संस्थान में तैयारी करते हैं। इसके अलावा मैसी को फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग भी बधाई सन्देश भेज रहे हैं। मनीष मल्होत्रा उनमें से एक हैं।
ये भी पढ़ें: ‘आर्टिकल 370’ का धमाकेदार ट्रेलर कल होगा रिलीज, पुलिसिया अवतार में दिखेगा यामी गौतम का जलवा