जयपुर में फिर सजेगी सुरों की महफिल, 18 जनवरी को सोनू निगम का लाइव कॉन्सर्ट, जानें टिकट कहां मिलेंगे

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बॉलीवुड सिंगर्स के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन होता रहता है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का गुवाहाटी से शुरू हुआ ‘दीवाना तेरा’ लाइव कॉन्सर्ट टूर जयपुर में 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. इस कॉन्सर्ट में सिंगर सोनू निगम जयपुरवासियों के बीच अपने गानों की लाइव परफॉर्मेंस देंगे. ‘दीवाना तेरा’ कॉन्सर्ट के लिए जयपुर के जी स्टूडियोज, सीतापुरा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 18 जनवरी की शाम सिंगर सोनू निगम अपनी रोमांटिक, भावनात्मक और सदाबहार आवाज से जयपुरवासियों के बीच लाइव परफॉर्मेंस देंगे.
सोनू निगम का यह टूर सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, यादों और सुरों का संगम है. जयपुर की ठंडी शाम में जब सोनू निगम की आवाज गूंजेगी, तो यह शहर पूरी तरह संगीत के रंग में रंग जाएगा. यही कारण है कि लोग इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में सोनू निगम अपने करियर के सुपरहिट क्लासिक्स और नए लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देंगे, जिन्हें हर उम्र के संगीत प्रेमी पसंद करते हैं. सोनू निगम का यह लाइव कॉन्सर्ट ‘कॉनसर्ट फीवर लाइव’ की ओर से प्रोड्यूस किया जा रहा है, जबकि जयपुर में इस लाइव कॉन्सर्ट का को-प्रोडक्शन ‘कोग्निवेरा’ द्वारा किया जाएगा.
‘दीवाना तेरा’ कॉन्सर्ट टूर लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्मेंस
18 जनवरी को जयपुर में होने वाला सिंगर सोनू निगम का ‘दीवाना तेरा’ कॉन्सर्ट लाइव ऑडियंस के साथ उनके गहरे जुड़ाव का उत्सव है. जयपुर के बाद यह कॉन्सर्ट इंदौर और लखनऊ में भी आयोजित किया जाएगा. यह शो खासतौर पर सोनू निगम के फैंस के लिए है, जहां उनकी लाइव परफॉर्मेंस लंबे समय तक लोगों की यादों में बनी रहेगी. इस दौरान सोनू निगम ‘दीवाना तेरा’, ‘अभी मुझ में कहीं बाकी’, ‘साथिया’ और ‘सूरज हुआ मद्धम’ जैसे हिट गानों पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे. शो को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए स्टेज से लेकर साउंड और लाइटिंग को इंटरनेशनल लेवल का रखा जाएगा, ताकि दर्शकों को बेहतरीन लाइव म्यूजिक एक्सपीरियंस मिल सके.
कहां से करें ‘दीवाना तेरा’ कॉन्सर्ट के टिकट बुक
सिंगर सोनू निगम के ‘दीवाना तेरा’ कॉन्सर्ट के टिकट जोमैटो और फीवर लाइव के जरिए ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. टिकटों की तीन कैटेगरी रखी गई हैं, जिनमें VIP, प्लेटिनम और गोल्ड शामिल हैं. टिकट की कीमत 3 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक रखी गई है. यह शो 18 जनवरी को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित होगा. गौरतलब है कि जयपुर में पिछले एक साल के दौरान बॉलीवुड के 10 से अधिक सिंगर्स ने लाइव कॉन्सर्ट किए हैं. इनमें हनी सिंह, नेहा भसीन, करण औजला और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स शामिल हैं, जिनके कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी. हालांकि हाल ही में हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ विवाद भी सामने आए थे, जहां कार्यक्रम के दौरान कई लोगों के मोबाइल चोरी होने की घटनाएं हुई थी.



