पहले CM के सलाहकार फिर बने OSD सोशल मीडिया

जयपुर. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर धनराज सोलंकी को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाए जाने का आदेश जारी किया। आदेश में लिखा था कि यह नियुक्ति संविदा आधार पर कार्यग्रहण दिनांक से एक वर्ष अथवा अन्य आदेश जारी होने तक की जाती है। इनके वेतन एवं सेवा संबंधी अन्य शर्तें पृथक से वित्त विभाग की सहमति के बाद जारी की जाएगी।
कुछ समय बाद ही आया संशोधित आदेश
सीएम के मीडिया सलाहकार बनाए जाने के कुछ समय बाद ही धनराज सोलंकी को लेकर सरकार ने संशोधित आदेश जारी कर दिया। इस बार जारी आदेश में उन्हें मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (सोशल मीडिया) का पद दिया गया। इस आदेश में लिखा कि यह नियुक्ति संविदा आधार पर कार्यग्रहण दिनाक से एक वर्ष अथवा अन्य आदेश जारी होने तक रहेगी। यब भी लिखा कि यह पूर्व में जारी आदेश के अधिक्रमण में जारी किया गया। अब मीडिया सलाहकार को लेकर कई नामों की है चर्चा। इसमें कुछ पार्टी से जुड़े हैं तो कुछ मीडिया से।