साल 2025 में इन 9 खलनायकों का दिखा खौफ, बड़े पर्दे पर छुड़ा दिए हीरो के पसीने, 1 विलेन ने कर दीं सारी हदें पार

Last Updated:December 19, 2025, 09:11 IST
अक्षय खन्ना इन दिनों ‘धुरंधर’ में अपनी खलनायकी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रहमान डकैत के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. वैसे साल 2025 में कई सितारों ने सिल्वर स्क्रीन पर विलेन बनकर वाहवाही लूटी है. इस लिस्ट में संजय दत्त, जूनियर एनटीआर और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स सितारे शामिल हैं. खास बात है कि साल 2025 में खलनायक सिर्फ डराने तक नहीं रुके, बल्कि उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को हैरान कर दिया. दर्शकों ने इन खलनायकों पर हीरो की तरह प्यार लुटाया.
नई दिल्ली. ‘धुरंधर’ में ‘रहमान डकैत’ से लेकर ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख का ‘दादा भाई’ जैसे किरदारों ने साल 2025 में बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाया. फिल्मों में हीरो से ज्यादा इन सभी खलनायकों का दबदबा रहा. कई फिल्मों में विलेन के दमदार रोल ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. यहां पर देखिए साल 2025 के पॉपुलर खलनायकों की लिस्ट.

छावा- 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह ‘औरंगजेब’ का क्रूर रोल निभाया. उनका निगेटिव शेड वाला किरदार दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहा. फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

जाट- 10 अप्रैल को आई सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’, जिसमें रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा नाम का खूंखार विलेन रोल प्ले किया. उनका ब्रूटल अवतार और सनी से टक्कर सराही गई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

रेड 2- 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’. शानदार कहानी और दमदार स्टारकास्ट के बीच और भी खास था फिल्म का खलनायक. कॉमेडी फिल्मों में काम कर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने केंद्रीय मंत्री दादा मनोहर भाई का निगेटिव रोल किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग और डायलॉग के साथ अंदाज को भी खूब सराहा गया. (फोटो साभार: IMDb)

हाउसफुल 5- मल्टी-स्टारर फिल्म में फरदीन खान का खतरनाक रोल खूब पसंद किया गया. सितारों के बीच उनका पावरफुल परफॉर्मेंस हाइलाइट रहा. 6 जून को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म में फरदीन खान ने सरप्राइज विलेन ‘देव डोबरियाल’ का रोल निभाया, जिसका खुलासा क्लाइमेक्स में होता है. (फोटो साभार: IMDb)

वॉर 2- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में जूनियर एनटीआर का इंटेंस अवतार छाया रहा. फिल्म में ट्विस्ट और डायलॉग के साथ खतरनाक अंदाज देखने लायक रहा. (फोटो साभार: IMDb)

बागी 4- सिनेमाघरों में 5 सितंबर को आई टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’, जिसमें संजय दत्त ने ‘चाको’ नाम का खतरनाक विलेन रोल प्ले किया. उनका डरावना लुक और परफॉर्मेंस सराहा गया. (फोटो साभार: IMDb)

जॉली एलएलबी 3- 19 सितंबर को अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा में गजराज राव ने ‘हरिभाई खेतान’ (जमीन हड़पने वाला बिजनेसमैन) का सॉलिड निगेटिव रोल निभाया. उनके निगेटिव रोल को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. (फोटो साभार: IMDb)

थामा- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘यक्षासन’ नाम का खूंखार विलेन रोल प्ले किया. उनका नया अंदाज दर्शकों को पसंद आया. फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.(फोटो साभार: IMDb)

धुरंधर- साल 2025 के ब्लॉकबस्टर की बात करें तो ‘धुरंधर’ का नाम आता है, और इस फिल्म के खलनायक यानी ‘रहमान डकैत’ का नाम सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का खूंखार रोल किया, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 19, 2025, 09:08 IST
homeentertainment
साल 2025 में इन 9 खलनायकों का दिखा खौफ, बड़े पर्दे पर छुड़ा दिए हीरो के पसीने



