Pali Parshuram Mandir: पाली परशुराम महादेव मंदिर में 400 फुट स्टील रेलिंग लगाई गई.

Last Updated:May 17, 2025, 16:19 IST
Parshuram Mahadev Mandir: पाली के परशुराम महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 400 फुट लंबी स्टील रेलिंग लगाई गई है. सावन-भादो मेले में 30 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं.X
 
 Parshuram Mahadev Mandir
हाइलाइट्स
पाली के परशुराम महादेव मंदिर में 400 फुट लंबी स्टील रेलिंग लगाई गई है.सावन-भादो मेले में 30 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं.रेलिंग लगाने का काम डेढ़ लाख रुपए की लागत से किया गया है.
Parshuram Mahadev Mandir: राजस्थान और दुनिया भर में प्रसिद्ध पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है. मंदिर में महादेव कुंड से सीढ़ियों तक 400 फुट लंबी स्टील रेलिंग लगाई गई है. यह काम अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की पहल पर किया गया है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. सावन और भादो के दौरान जब यहां मेला लगता है, तो केवल राजस्थान नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु परशुराम महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. करीब 1.5 लाख रुपए की लागत से रेलिंग लगाई गई है जिसमें लोगों ने आर्थिक सहयोग किया है.
हर वर्ष पहुंचते है 30 लाख से अधिक श्रद्धालुसंभाग अध्यक्ष प्रदीप गहलोत के अनुसार, इस मंदिर में मारवाड़, मेवाड़ और गुजरात से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. सावन-भादो के दौरान यहां मेला लगता है, जिसमें लगभग 30 लाख श्रद्धालु आते हैं. पहले महादेव कुंड से सीढ़ियों तक जाने के लिए केवल खड़ी सीढ़ियां और रैंप था. सपोर्ट न होने की वजह से बुजुर्गों और अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी.
डेढ लाख रूपए की लागत से लगाई रेलिंग डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनाई गई इस रेलिंग के लिए कई लोगों ने आर्थिक मदद दी है, जिनमें कैलाश कंसारा, भूपेंद्र मालवीय, राजेंद्र सांखला, विजय कुमार अग्रवाल और मनीष टाक शामिल हैं. महादेव कुंड के अध्यक्ष मदन लाल लोहार ने बिजली की व्यवस्था कराई. फाउंडेशन ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया है.
भगवान परशुराम ने की थी शिवजी की तपस्या परशुराम महादेव मंदिर की मान्यता है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम ने यहां शिवजी की तपस्या की थी, जिससे उन्हें दिव्य धनुष और तीर प्राप्त हुए थे. माना जाता है कि इस गुफा में तपस्या के बाद परशुराम को शिवजी का आशीर्वाद मिला था. यह भी माना जाता है कि यहां सच्चे मन से दर्शन करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़े:
बेटी अब बोझ नहीं!…जन्म होते ही मिलेंगे लाखों रुपए, सरकार की ये योजना बेटियों को बनाएगी लखपति
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
राजस्थान के इस मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किया बदलाव, लगाई ये रेलिंग
 


