Rajasthan News Today: माउंट आबू शून्य पर, सिरोही बस चोरी, हनुमानगढ़ इंटरनेट शटडाउन

Rajasthan News Live: राजस्थान की एकमात्र पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. बीती रात तापमान जमाव बिंदु (0°C) पर दर्ज किया गया, जिससे सुबह-सुबह ओस की बूंदें सख्त होकर बर्फ में बदल गईं. स्थानीय लोगों के अनुसार ठंड के कारण दिनचर्या देर से शुरू हो रही है. सड़कों, वाहनों और पेड़ों की पत्तियों पर हल्की पाले की परत दिखाई दी, जिसके चलते पर्यटक भी ठिठुरते नजर आए. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है और ठंड का प्रकोप तेज होगा. लगातार उत्तरी हवाओं के कारण क्षेत्र में शीतलहर जैसी स्थितियां बन गई हैं.
सिरोही: होटल पर खड़ी स्लीपर बस में चोरी, कैमरों पर पाउडर लगाकर की वारदातसिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र के स्वरूपगंज के समीप एक होटल पर खड़ी निजी स्लीपर बस में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात चोर बस में घुसकर यात्री का जेवरात और नकदी से भरा बैग ले गया. चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बस में लगे सीसीटीवी कैमरों पर सफेद पाउडर छिड़क दिया, जिससे कैमरे धुंधले हो गए. इसके बावजूद कुछ हिस्सों में उसकी गतिविधियाँ रिकॉर्ड हो गईं और पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. यात्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
हनुमानगढ़: इथेनॉल फैक्ट्री निर्माण पर विवाद, दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंदहनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में इथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रशासन ने दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएँ बंद रखी हैं. ग्रामीण फैक्ट्री के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर चिंतित हैं और निर्माण रोकने की मांग कर रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री का निर्माण कार्य आज दोबारा शुरू किया गया. ग्रामीण आज एक बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
करौली: शिक्षक की प्रताड़ना से छात्र की आत्महत्या का आरोप
करौली के नादौती उपखंड के गुढ़ाचन्द्रजी के धांगड़ का पुरा निवासी कक्षा 9वीं के छात्र अंकित गुर्जर ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने आत्महत्या से पहले एक लेटर लिखा है, जिसमें उसने विद्यालय के अध्यापक पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की प्रताड़ना से ही छात्र ने मौत को गले लगाया. परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गुढ़ाचंद्रजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बगरू (जयपुर ग्रामीण): चलती कार में लगी आग
बगरू इलाके में दहमी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार धूं-धूं कर जल गई. गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते नीचे उतरकर अपनी जान बचाई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
भरतपुर: फायरिंग मामले में वांछित आरोपी करतार गिरफ्तार
भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में वांछित आरोपी करतार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी करतार का जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहाँ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के जवान ड्यूटी पर मौजूद हैं. आरोपी करतार यश पैगोर पर फायरिंग मामले में वांछित चल रहा था. इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बहरोड़ (कोटपूतली): रोडवेज बस और ट्रेलर में टक्कर
बहरोड़ के हाइवे स्थित होटल प्रिंस के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक समेत 10 जने घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खाजूवाला/बीकानेर: नगर पालिका की 25 बीघा भूमि कब्जा मुक्त
खाजूवाला में दन्तोर रोड पर 8KJD स्थित नगर पालिका की 25 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया. तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई, नगर पालिका EO सोहनलाल नायक और SHO सुरेन्द्र प्रजापत की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. जेसीबी से 25 बीघा कृषि भूमि में बने जलकुंड, मकान और चारदीवारी को हटवाया गया. कब्जेधारी पक्ष ने हाईकोर्ट के स्टे होने के बावजूद कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि यह जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज है और किसी को भी आवंटित नहीं हुई है, इसलिए अतिक्रमण हटाया गया.
कोटा: पति ने चाकू से हमला कर पत्नी के काटे कान
कोटा में एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात खड़े गणेश चौराहे के पास हुई, जहाँ पति ने अपनी पत्नी गिरजेश पर हमला कर उसके कान काट दिए. कान काटने के बाद आरोपी ने महिला को झाड़ियों में धक्का देकर फरार हो गया. गंभीर घायलावस्था में महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महावीर नगर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
झुंझुनूं: हिस्ट्रीशीटरों के फॉलोअर्स पर पुलिस का शिकंजा
झुंझुनूं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मदिया और प्रशांत उर्फ पोखर के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. धनूरी, मंडावा और बिसाऊ पुलिस ने इन हिस्ट्रीशीटरों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 14 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, तीन नाबालिगों की काउंसलिंग भी की गई है. ये दोनों हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया मर्डर मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि दोनों समेत अन्य बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की कड़ी नज़र है.
डीडवाना-कुचामन – SIR फॉर्म पर BLO से मारपीट
डीडवाना-कुचामन के मकराना क्षेत्र में SIR फॉर्म जमा करवाने पहुंचे BLO के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. यह मामला भाग संख्या 218 का बताया जा रहा है. वीडियो बनाने पर सहायक BLO से मोबाइल छीनकर मारपीट भी की गई. घटना के बाद BLO ने इसकी शिकायत SDM को दी, जिस पर कार्रवाई शुरू की गई. BLO की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन अब वीडियो की सत्यता और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर रहा है.
हनुमानगढ़ – टिब्बी में फैक्ट्री पर बवाल
हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी जारी है. इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने टिब्बी गुरुद्वारा में बैठक की. धारा 163 लागू होने के कारण प्रस्तावित धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. टिब्बी और राठीखेड़ा में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और इंटरनेट सेवाएं रात 12 बजे तक बंद रखी गई हैं. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही फैक्ट्री निर्माण कार्य चल रहा है. करीब 500 जवान इलाके में तैनात हैं, और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.
जयपुर – ACB की बड़ी कार्रवाई
जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधीनगर थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा को 1.25 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने परिवादी से उसके मुकदमे में मदद करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही ट्रैप कर लिया. कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. एसीबी अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी और की मिलीभगत तो नहीं थी.



