Religion
The resolution of eight characters fulfilled after 75 years | आठ किरदारों का संकल्प 75 साल बाद पूरा

नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 01:32:33 am
22-23 दिसंबर 1949 को मूर्ति प्रकटीकरण के साथ रखी गई थी राम मंदिर मुद्दे की नींव
आठ किरदारों का संकल्प 75 साल बाद पूरा
अयोध्या. अयोध्या में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ करोड़ों लोगों का सपना साकार हो जाएगा। अयोध्या में सोमवार को रामलला विराजेंगे तो उन आठ प्रमुख किरदारों का संकल्प भी पूरा होगा, जिन्होंने 75 साल पहले श्रीराम जन्मस्थल पर विशाल मंदिर का संकल्प लिया था। 1949 तक हिंदुओं ने इस स्थल की मुक्ति के लिए 76 युद्ध लड़े। पर, जिस लड़ाई के बाद मंदिर निर्माण की नींव पड़ी, उसकी पटकथा 22-23 दिसंबर, 1949 को अयोध्या में लिखी गई।