OnePlus Ace 6T soon launching renamed oneplus 15r in india 16gb ram 50mp camera- OnePlus Ace 6T लॉन्चिंग को तैयार, मिलेगी 1TB तक स्टोरेज और दमदार कैमरा, जान लीजिए खासियत

Last Updated:November 17, 2025, 12:57 IST
OnePlus Ace 6T चीन में इसी महीने लॉन्च होगा, भारत में इसे OnePlus 15R नाम से लाया जाएगा. इसमें Snapdragon 8 Gen 5, 165Hz डिस्प्ले और 16GB RAM जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
OnePlus Nord.
वनप्लस ने कंफर्म कर दिया है कि वह इस महीने चीन में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T लॉन्च करेगा. कंपनी ने भले ही लॉन्च की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि यही फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R नाम से लॉन्च होने की उम्मीद है.
कंपनी ने Weibo पर घोषणा की है कि OnePlus Ace 6T इसी महीने चीन में पेश किया जाएगा. Oppo चाइना स्टोर पर इसकी प्री-ऑर्डर लिस्टिंग लाइव है. टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक वनप्लस Ace 6T को इंटरनेशनल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से उतारा जाएगा.
लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि Ace 6T का रियर कैमरा मॉड्यूल हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 जैसा दिख सकता है. हालांकि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, यह कैमरा कॉम्बिनेशन OnePlus Ace 6 जैसा ही हो सकता है.
सबसे बड़ा अपग्रेड: Snapdragon 8 Gen 5इस बार सबसे चर्चा में रहने वाली बात ये है कि OnePlus Ace 6T में क्वालकॉम का नया और अभी तक अनरिलीज़्ड Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह इस चिप वाले शुरुआती स्मार्टफोन में से एक होगा.
फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की भी चर्चा है, जो OnePlus Ace 6 और OnePlus 15 में दिया गया था. कंपनी इसे ‘टॉप-टीयर परफॉर्मेंस’ और ‘लॉन्ग बैटरी लाइफ’ के साथ पेश कर सकती है.
लीक के मुताबिक OnePlus Ace 6T में 16GB तक LPDDR5X Ultra RAM, 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. कलर ऑप्शंस के तौर पर फोन Electric Purple, Flash Black और Shadow Green शामिल हो सकते हैं.
भारत में OnePlus 15R के रूप में लॉन्चOnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 के ग्लोबल लॉन्च के दौरान 15R का टीज़र भी दिया था. इससे साफ है कि इंडिया में यही फोन नए नाम के साथ आएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक फीचर्स या कीमत को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, इसलिए सभी डिटेल्स को फिलहाल लीक माना जा रहा है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 12:57 IST
hometech
OnePlus Ace 6T लॉन्चिंग को तैयार, मिलेगी 1TB तक स्टोरेज और दमदार कैमरा



