Business
Ginger on the seventh sky, the price crossed 300 rupees per kg … the prices broke the record | Ginger Price High: सातवें आसमान पर अदरक, 300 रुपए किलो पार पहुंचे दाम… तोड़ा रिकॉर्ड
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 10:41:25 am
आसमान छूती अदरक की कीमतों ने चाय और सब्जी का जायका बिगाड़ दिया है।
सातवें आसमान पर अदरक, 300 रुपए किलो पार हुए दाम…दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड
आसमान छूती अदरक की कीमतों ने चाय और सब्जी का जायका बिगाड़ दिया है। मंडियों में अदरक की कीमत 300 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल इसी सीजन में अदरक की कीमत 30 से 40 रुपए प्रति किलो थी। बेमौसम बरसात ने अदरक की खेती करने वाले किसानों को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, इसकी वजह से अदरक के दाम में तेजी से उछाल आया है, जिसकी वजह से किसान अपने नुकसान की भरपाई भी कर रहे हैं।