बीएपीएस अक्षर मंदिर में भव्य दीक्षा समारोह, अमेरिका से कनाडा तक के युवाओं ने ली दीक्षा, संत स्वामी महाराज ने दिया आशीर्वाद

गोंडल के बीएपीएस अक्षर मंदिर में संत प्रसादी दीक्षा समारोह आयोजित किया गया. इसमें 66 युवाओं को उपाधि प्रदान की गई. इस मौके पर परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने सभी नए संतों को आशीर्वाद दिया. 23 अक्तूबर को आयोजित पहले समारोह में 2 डॉक्टर, 4 पोस्टग्रेजुएट, 11 इंजीनियर, 7 साइंस ग्रेजुएट और 4 अन्य ग्रेजुएट्स शामिल थे.
इसी तरह 25 अक्टूबर को 37 युवाओं ने भगवती संत दीक्षा ली. इनमें 1 डॉक्टर, 1 पीएचडी, 4 मास्टर डिग्री होल्डर, 12 इंजीनियर, 18 ग्रेजुएट और 1 अन्य शामिल थे. खास बात इन 37 युवाओं में से 19 विदेश के रहने वाले हैं. 11 अमेरिका के जबकि कनाडा- ब्रिटेन के 2-2 और अफ्रीका के 3 युवा हैं. महंत स्वामी महाराज ने अब तक कुल 322 स्वामियों को दीक्षा दी है. बीएपीएस आर्गनाइजेशन में मौजूदा समय में 1,220 स्वामी हैं.
समारोह की शुरुआत सुबह विशेष महापूजा से हुई. इस मौके पर 37 युवाओं के माता-पिता और परिवार के लोग मौजूद थे. सबने खुशी-खुशी इसमें हिस्सा लिया और उत्सव की तरह इसे मनाया. तमाम भक्त भी इस समारोह को देखने के लिए उपस्थित थे. पूजा के बाद सीनियर संतों ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद महंत स्वामी महाराज ने दीक्षा अनुष्ठान पूरे किए और हर नए स्वामी को नया नाम देकर आशीर्वाद प्रदान किया. संतों ने इस मौके पर दीक्षा लेने वाले संतों के माता-पिता को सम्मानित भी किया.
डॉक्टर, PhD होल्डर, इंजीनियर…अमेरिका से लेकर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के यूथ ने ली दीक्षा#AksharMandirDiksha https://t.co/WwTEZpBNO4
— Hindi (@Hindi) October 26, 2024