चार दिन का लंबा वीकेंड, होली पर पर्यटकों से गुलजार होगा उदयपुर, ट्रेनों में वेटिंग 250 तक पहुंची

Last Updated:March 07, 2025, 16:52 IST
Weekend Destination Udaipur : उदयपुर में होली पर चार दिन के लंबे वीकेंड के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी. 13 से 16 मार्च तक ट्रेनों की टिकटें फुल हैं और हवाई किराए में भी इजाफा हुआ है. रेलवे ने दो स्पेशल ट…और पढ़ें
होली पर ट्रेन मे वेटिंग
हाइलाइट्स
होली पर उदयपुर में चार दिन का लंबा वीकेंड होगाट्रेनों में वेटिंग 250 तक पहुंची, टिकटें फुलरेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं
उदयपुर : इस बार होली पर चार दिन का लंबा वीकेंड होने से लेकसिटी उदयपुर में पर्यटकों की बाढ़ आने वाली है. 13 से 16 मार्च तक के इस लंबे वीकेंड पर देशभर से सैलानी लेकसिटी की खूबसूरती निहारने के लिए उमड़ पड़ेंगे. हालांकि उदयपुर हमेशा से ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह रही है, लेकिन इस बार वीकेंड की वजह से रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिल सकती है.
8 से 17 मार्च तक लगभग सभी ट्रेनों की टिकटें फुल हो चुकी हैं, जिससे पर्यटकों की बेसब्री का अंदाजा लगाया जा सकता है. साप्ताहिक और नियमित ट्रेनों में 50 से लेकर 250 तक वेटिंग चल रही है. मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों में तो कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में हवाई सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे हवाई किराए में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा हफ्ते में 2-3 दिन चलने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है.
खजुराहो एक्सप्रेस (स्लीपर) में 206, चेतक एक्सप्रेस (दिल्ली) के थर्ड एसी में 80, सेकंड एसी में 45 और फर्स्ट एसी में 18 वेटिंग है. वहीं, मेवाड़ एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर तक 100-150 वेटिंग चल रही है. उदयपुर से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी (हर शनिवार) के स्लीपर में 81, थर्ड एसी में 38 और थर्ड इकोनॉमी में 23 वेटिंग है. अनन्या एक्सप्रेस (हर सोमवार, कोलकाता) के स्लीपर में 66, थर्ड एसी में 36, सेकंड एसी में 20 और फर्स्ट एसी में 3 वेटिंग है.
नॉर्थ ईस्ट जाने वाली इकलौती ट्रेन कामाख्या कविगुरु (हर सोमवार) के स्लीपर में 70, थर्ड एसी में 24 और थर्ड इकोनॉमी में 15 वेटिंग है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने उदयपुर से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पहली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से पटना के लिए 11 से 25 मार्च तक हर मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 13 से 27 मार्च तक हर गुरुवार सुबह 6 बजे पटना से रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 पावरकार सहित कुल 22 कोच होंगे.
दूसरी स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से फारबिसगंज (बिहार) के लिए 11 और 18 मार्च को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 13 और 20 मार्च को सुबह 9 बजे फारबिसगंज से रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पावरकार और 1 गार्ड कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 16:52 IST
homerajasthan
4 दिन लंबा वीकेंड, होली पर पर्यटकों से गुलजार होगा उदयपुर, ट्रेनों में वेटिंग



