Rajasthan
कोटा के किशोर सागर में रोमांच, तालाब से बाहर निकलकर धूप सेंकता दिखा मगरमच्छ, नजर पड़ते ही हैरान हुए लोग

कोटा के किशोर सागर में रोमांच, तालाब से बाहर निकलकर धूप सेंकता दिखा मगरमच्छ
Kota News: कोटा के किशोर सागर तालाब में सर्दियों के दौरान उस समय रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब एक मगरमच्छ तालाब से बाहर निकलकर सौंदर्यीकरण के तहत बने प्लेटफॉर्म पर धूप सेंकता नजर आया. मगरमच्छ को खुलेआम देखकर राहगीर हैरान रह गए और लोग बाइक-वाहन रोककर फोटो-वीडियो बनाने लगे. विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में धूप सेंकना मगरमच्छों का प्राकृतिक व्यवहार है. हालांकि सार्वजनिक स्थल पर इसकी मौजूदगी से सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ी है. लोगों ने प्रशासन से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.
homevideos
कोटा के किशोर सागर में रोमांच, तालाब से बाहर निकलकर धूप सेंकता दिखा मगरमच्छ




