Politics

Punjab: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का मेड इन चाइन ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने सीएम चन्नी पर कसा तंज | Punjab BSF Intercepts Pakistani Made in China Drone atferozpur Captain Amrinder Target to CM Channi

Punjab बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे चाइना मेड ड्रोन को मार गिराया। हालांकि बीएसएफ की इस कार्रवाई पर अब पंजाब में सियासत तेज हो गई है। कैप्टन अमरिंदर ने इस कार्रवाई के बहाने सीएम चन्नी पर तंज कसा है।

नई दिल्ली

Published: December 18, 2021 03:52:17 pm

नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) में सीमा सुरक्षाबल यानी बीएसएफ ( BSF ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने फिरोजपुर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के मुताबिक, यह ड्रोन मेड इन चाइना यानी चीन का बना हुआ था। हालांकि इसे पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में भेजे जाने की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करते हुए इस ड्रोन को मार गिराया। हालांकि इस बीएसएफ की इस कार्रवाई पर अब सियासत गर्मा गई है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस कार्रवाई के बहाने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर तंज कसा है।

Punjab BSF Intercepts Pakistani Made in China Drone atferozpur Captain Amrinder Target to CM Channi
बीएसएफ ने बताया कि अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टीम को आवाज सुनाई दी। इसके बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA के रेप वाले बयान पर बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, जया बच्चन ने की कार्रवाई की मांग

कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पर कसा तंज

बीएसएफ की ओर की गई कार्रवाई को लेकर पंजाब में सियासत भी गर्मा गई है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चरणजीत चन्नी पर तंज कसा है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा कि, पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए।

यही नहीं अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि अगर आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।


यह भी पढ़ेँः Karnataka: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, जब रेप रोकना हो मुश्किल तो इसका आनंद लें

मेड इन चाइना है ड्रोन

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा रही थी, वो चाइन मेड है। काले रंग के ड्रोन पर काली पट्टियां लगाई गई थीं, ताकि इस पर लगी लाइट्स अंधेरे में किसी को दिखाई ना दे। इस ड्रोन में कुल 6 पंख लगे हैं। वहीं इसकी चौड़ाई तकरीबन 5 फीट जो अपने साथ 8 से 10 किलोग्राम तक भार उठा कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj