IPL ने जयपुर में बढ़ाया रोजगार, होटल और रेस्टोरेंट वालों की हुई मौज, 200 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद

Last Updated:April 17, 2025, 23:26 IST
Jaipur IPL match 2025: कुछ महीने पहले ही पूरे देश ने महाकुंभ मेला और मेले की भीड़ देखी है. इस भीड़ के चलते होटल, रेस्टरेंट और टूर ट्रेवेल्स के बिजनेस से जुड़े लोगों को काफी फायदा हुआ. अब जयपुर में….
जयपुर में हुए पहले ही मैच में जमकर भीड़ उमड़ी जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिला।
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में आईपीएल के मैचों से बाजार में भी रौनक बढ़ गई है. जयपुर में आयोजित हुए पहले ही मैंच के लिए होटल-रेस्त्रां में जमकर बुकिंग हुई और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला. आपको बता दें कि आने वाले मैचों में जयपुर में आईपीएल के चलते होटल-रेस्त्रां और अन्य कारोबारियों को फायदा होने की उम्मीद है. जयपुर में 13 अप्रैल से 16 मई के बीच होने वाले 5 मैच होंगे. पहला मैच हो चुका है.
अब बचे 4 मैचों के लिए होटल, रेस्टोरेंट टैक्सी, ऑटो, कैब, छोटे ठेला वेंडर और स्थानीय कपड़े, कलात्मक वस्तुएं, ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट जैसी अन्य दुकानों पर व्यवसायों को 200 करोड़ रुपए का कारोबार मिलने का अनुमान है. हर मैच के लिए 2 टीमों के खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ, टीवी प्रसारण टीम, ईवेंट मैनेजमेंट टीम, नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया, आईपीएल और बीसीसीआई के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों की फैमली के अलावा दूसरे राज्यों और जिलों से मैच देखने वाले दर्शक जयपुर आएंगे. यहां आने वाले लोग जयपुर घूमेंगे, यहां के होटलों में ठहरेंगे और रेस्टोरेंट में खाना भी खाएंगे. इससे बिजनेस को बूस्ट मिलेगा. आपको बता दें कि तेज गर्मी और ऑफ सीजन के चलते आईपीएल से ऑफ सीजन में भी पर्यटन क्षेत्र में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.
आईपीएल का सबसे ज्यादा फायदा होटलों को मिलेगाआपको बता दें कि स्टेडियम की क्षमता से भी अधिक लोग स्टेडियम तक पहुंचे हैं. पहले मैच की सभी टिकटें बिकने से स्थानीय व्यापारीयों के साथ सबसे ज्यादा फायदा होटल कारोबारियों को होगा. जयपुर होटल एसोसिएशन के व्यापारियों के अनुसार 10 हजार से भी ज्यादा बाहरी लोगों के जयपुर आने से स्थानीय होटलों में 5,000 रूम बुक होने का अनुमान है. अब तक लोगों ने जमकर बुकिंग की है. मैच देखने आने वाले 80 फीसदी लोग का अपना बजट होटलों में ठहरने के लिए खर्च कर रहें हैं. इनसे हर दिन का 800 से 4,000 रुपए रूम किराया लिया जा रहा है, जबकि, लग्जरी होटलों में 40 हजार रुपए रूम रेंट है. इससे होटलों को जयपुर में होने वाले एक मैच से 10 से 12 करोड़ रुपए का बिजनेस मिलेगा.
जयपुर के होटलों में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की तैयारीआपको बता दें हर साल जयपुर में आईपीएल मैचों को लेकर होटलों और रेस्तरां को आईपीएल की थीम पर सजाया जाता हैं और जो लोग स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते हैं उनके लिए शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट और होटल में बिग स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखाए जाते हैं. इसके चलते लाइट, साउंड, टेंट, कैटरिंग, प्राइवेट सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिशियन और हेल्पर जैसी सर्विस वालों को भी रोजगार मिलता है.
आईपीएल मैचों के लिए स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर और बाहर से लेकर शहर तक सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है. इनमें सड़कों पर रेहड़ियां लगाने वालों के साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी रोजगार मिलता है. आईपीएल के पहले ही मैच में विराट कोहली के कारण मैच में सबसे ज्यादा रौनक बन गई और पहले मैच में कोहली के होने से सबसे ज्यादा कारोबार जनरेट हुआ है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 23:26 IST
homerajasthan
IPL से जयपुर के होटल-रेस्टोरेंट वालों की मौज, 200 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद