पिता लड़ा रहे थे इश्क, मन ही मन घुट रहा था बेटा, फिर उठाया ऐसा कदम, देख पुलिस भी गई सकपका

Agency:India
Last Updated:February 23, 2025, 17:34 IST
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लालची बेटे की बेहद ही घिनौनी करतूत उजागर हुई है. बेटे ने पिता की संपत्ति जीते जी हासिल करने के लिए उसकी हत्या का सौदा कर दिया.
बरेली में पिता की हत्या की साजिश रची. (एआई की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है)
हाइलाइट्स
बरेली में बेटे ने संपत्ति के लिए पिता की हत्या का सौदा किया.पिता के अवैध संबंधों से पैदा हुई औलाद के कारण हत्या की योजना बनाई.पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर राकेश की तलाश तेज की.
बरेली (रामविलास सक्सेना): उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लालची बेटे की बेहद ही घिनौनी करतूत उजागर हुई है. बेटे ने पिता की संपत्ति जीते जी हासिल करने के लिए उसकी हत्या का सौदा कर दिया. पिता की हत्या के सौदा करने के पीछे पिता की अवैध संबंधों से पैदा हुई एक औलाद बनी.
पसतौर गांव का मामलालालची बेटे की एक घिनौनी करतूत का ये मामला थाना सीबीगंज इलाके के पसतौर गांव का है, जहां एक लालची बेटे ने अपने पिता की संपत्ति को जीते जी हासिल करने के लिए बेहद ही हैरान कर देने वाला षड्यंत्र रच डाला. दरअसल यहां के रहने वाले लीलाधर की पत्नी श्यामा की अब से कई साल पहले मौत हो गई थी. परिवार में लीलाधर और उनका बेटा राकेश दो ही बचे. पत्नी की मौत के बाद लीलाधर के अवैध संबंध गांव की ही एक महिला से हो गए.
दूल्हा कर रहा था इंतजार, तभी स्टेज पर दूल्हन करने लगी ये हरकत, मेहमानों ने मूंद ली आंखें
यह बनी हमले की वजहलीलाधर के पास जमीन जायदाद अच्छी है. इसलिए महिला ने लीलाधर से अपने अवैध संबंधों का कभी विरोध नहीं किया. इसके बाद लीलाधर और महिला के अवैध संबंधों से एक बेटा पैदा हुआ, जिसकी उम्र इस वक्त करीब 10 से 12 साल है. इस बात की चर्चा पूरे गांव में है और गांव के सभी लोगों को मालूम है कि लीलाधर की संपत्ति के अब दो हिस्से हो जाएंगे. बेटा राकेश ने भी महिला और पिता के अवैध संबंधों का कभी विरोध नहीं किया था. मगर, जब संपत्ति के आधा-आधा होने की चर्चा सुनी तो बात कसकने लगी.
पहले पिता को दी धमकीउसने अपने पिता से कहा की जो भी जमीन जायदाद है वह मेरे नाम कर दो. लीलाधर जानते थे कि अगर उन्होंने अपने इकलौते बेटे राकेश के नाम संपत्ति कर दी तो भी उन्हें चैन नहीं मिलेगा. उन्हें मालूम था की अवैध संबंधों से पैदा हुई औलाद भी उनके लिए कांटा बन सकती है. वहीं, बेटा राकेश ने बेहद ही खतरनाक तरीका निकाला. गांव के ही रहने वाले राजेश और छोटे नाम के दो आवारा शूटर तैयार किए.
चलो कुंभ घुमाकर लाता हूं…, पत्नी को लाया प्रयागराज, फिर कर दिया ये कांड, अब रो-रोकर कह रहा- उसे सब पता था
दो को दी सुपारीपुलिस की माने तो बेटा राकेश ने पिता लीलाधर की हत्या का सौदा 30 हजार रुपये, एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और एक चाकू देकर तय किया. राकेश ने टोकन मनी के तौर पर दोनों को 15000 रुपये दे दिए और 15000 काम पूरा होने के बाद देने की बात तय हुई. अब से एक सप्ताह पहले 17 जनवरी की रात को राजेश और छोटे नाम के दोनों शूटर गांव के बाहर बने लीलाधर के कमरे में हत्या के इरादे से पहुंच गए.
पुलिस कर रही तलाशजैसे ही शूटर ने तमंचे से फायर करने की कोशिश की तो लीलाधर जाग गए और उन्होंने तमंचा पकड़ लिया. दोनों शूटर गांव के ही थे पहचाने जाने के डर से लीलाधर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए और फरार हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद आज खुलासा कर दिया. शूटर राजेश और छोटे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तमंचा नकदी और जिंदा कारतूस बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस ने अब दोनों शूटर को जेल भेजने के साथ ही बेटा राकेश की भी तलाश तेज कर दी है।
Location :
Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 23, 2025, 17:34 IST
homeuttar-pradesh
पिता लड़ा रहे थे इश्क, मन ही मन घुट रहा था बेटा, फिर जो हुआ, देख पुलिस सन्न


