बुनकरों के लिए जिला स्तरीय सम्मान, 15 अक्टूबर लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

बाड़मेर: लंबे समय से उदासीनता के शिकार हथकरघा लघु उद्योग से जुड़े बुनकरों के लिए एक अच्छी खबर है. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बाड़मेर ने उनके उद्योग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिले के हथकरघा बुनकर, जो पिछले तीन साल से लगातार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उत्कृष्ट उत्पादों के लिए 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि पुरस्कार के लिए वही बुनकर पात्र होंगे, जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक हथकरघा बुनाई का कार्य किया हो और जिन्हें पिछले तीन वर्षों में जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया हो.
रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगेआवेदन पत्र कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर, 15 अक्टूबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं.यह पहल बुनकरों के उद्योग को नए प्रोत्साहन और पहचान दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनके उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी और उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:28 IST