samsung galaxy m17 5g price under 12000 rupees 50mp camera 5000mah 25w charging- 50 मेगापिक्सल कैमरा, 25W चार्जिंग, दमदार है Samsung का ये बजट फोन, कीमत ₹12,000 से भी कम!

Last Updated:October 11, 2025, 15:58 IST
Samsung Galaxy M17 5G भारत में लॉन्च हो गया है. जानें इसकी कीमत, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और बाकी फीचर्स के बारे में.फोन में AI-पावर्ड टूल्स भी हैं.
सैमसंग ने भारत में Galaxy M17 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. M17 5G दो खूबसूरत कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें Moonlight Silver और Sapphire Black शामिल है. इस नए हैंडसेट में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा OIS (Optical Image Stabilisation) के साथ है मिलता है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. नया मॉडल अपने पिछले Galaxy M16 5G के मुकाबले में तेज CPU और बड़ी बैटरी के साथ आता है.
Samsung Galaxy M17 5G की कीमत भारत में 12,499 रुपये से शुरू होती है, जो बेस वेरिएंट (4GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए है. 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन 13,999 रुपये और 8GB RAM वाला वर्ज़न 15,499 रुपये में मिल जाएगा. यह फोन 13 अक्टूबर से Amazon, Samsung की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे हैं स्पेसिफिकेशन और फीचर्ससैमसंग Galaxy M17 5G डुअल-सिम स्मार्टफोन है और यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के साथ आता है. इसमें 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉलूशन Full HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) है और ये पिक ब्राइटनेस 1,100 nits के साथ आती है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है. फोन Samsung Exynos 1330 चिपसेट पर चलता है और इसमें 4GB से 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेंरी रियर कैमरा OIS के साथ है, साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो डिस्प्ले के टियरड्रॉप कटआउट में फिट किया गया है.
मिलता है दमदार बैटरी और कनेक्टिविटीफोन IP54 रेटेड है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से सेफ रहेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, NFC औरन Wi-Fi के साथ USB Type-C पोर्ट है. 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का साइज 75×77.9×164.4mm और वजन लगभग 192 ग्राम है. Samsung ने यह भी वादा किया है कि Galaxy M17 5G को छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट और छह OS अपग्रेड मिलेंगे.
फोन में AI-पावर्ड टूल्स भी हैं, जैसे Circle to Search with Google और Gemini Live. इसके अलावा On-device Voice Mail, Samsung Knox Vault, Voice Focus और Samsung Wallet जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं. Galaxy M17 5G के जरिए Tap & Pay भी किया जा सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 15:20 IST
hometech
50MP कैमरा, 25W चार्जिंग, दमदार है Samsung का ये बजट फोन, कीमत ₹12,000 से कम