No one has the power to take an inch of our territory: Shah | कोई हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकता : शाह
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 01:06:30 am
दौरा : अरुणाचल प्रदेश में चीन की आपत्ति के बीच केंद्रीय गृह मंत्री की दो टूक
अरुणाचल में सोमवार को आइटीबीपी की सीमा चौकी का निरीक्षण करते अमित शाह।
ईटानगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को अपने अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन की आपत्ति के बीच दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि न तो कोई भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठा सकता है और न ही हमारी एक इंच भी जमीन ले सकता है। गृह मंत्री ने अरुणाचल के किबिथू (Kibithoo) गांव में केंद्र की कई योजनाओं की शुरुआत की। यह गांव भारत-चीन की सीमा पर है। शाह ने कहा, आइटीबीपी और सेना के जवानों के शौर्य के कारण कोई आंख उठाकर देश की सीमा को नहीं देख सकता। वो जमाना चला गया, जब भारत की जमीन पर कोई भी कब्जा कर सकता था। आज सुई की नोक बराबर जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था कि चीन अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का दृढ़ता से विरोध करता है। इस क्षेत्र में भारत के गृह मंत्री की गतिविधियों को बीजिंग अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानता है। हालांकि भारत सरकार ने चीन के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया।